22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: बस चार कदम दूर, भगवान से आगे निकल जाएंगे हिटमैन, रच देंगे इतिहास

IND vs PAK: रविवार को खेले जाने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक शानदार मौका है. वह भगवान सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ सकते हैं.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी, रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के करारी शिकस्त देने के बाद रोहित एंड टीम पाकिस्तान को भी धूल चटाने को तैयार है. जहां भारतीय टीम मैच जीतने के इरादे से उतरने वाली है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का एक शानदार मौका है. वह एक नया रिकॉर्ड बनाने से महज 4 कदम दूर हैं.

यह भी पढ़ें- ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारत-पाक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची खलबली

रोहित के पास सचिन से आगे निकलने का मौका

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उन्होंने 69 मैचों की 67 पारियों में कुल 29 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ (Champions Trophy IND vs PAK) रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित 4 छक्के लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 19 मैचों में उन्होंने कुल 26 छक्के मारे हैं.

PAK के खिलाफ ODI में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 29 छक्के
  • रोहित शर्मा- 26 छक्के
  • महेंद्र सिंह धोनी- 25 छक्के
  • युवराज सिंह- 22 छक्के
  • वीरेंद्र सहवाग- 20 छक्के

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन

पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो बहुत ही शानदार रहा है. इस दौरान उन्होंने कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें 51 से ज्यादा की औसत से कुल 873 रन बनाए हैं. इसमें 8 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी शामिल हैं. पाक के खिलाफ रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2019 में 140 रनों की रही है.

यह भी पढ़ें- हैरान कर रहा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel