27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BCCI की मेजबानी में फिर होगा भारत-पाकिस्तान का महासंग्राम, 3 बार भिड़ंत!

Asia Cup 2025 Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत और पाकिस्तान इस साल 3 बार और भिड़ सकती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Asia Cup 2025 Ind vs Pak: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दोनों देशों की आवाम के साथ दुनिया का हर क्रिकेट फैंस इंतजार करता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होता है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. जिसके बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाक सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. हालांकि, इस मुकाबले के बाद भारत और पाक के बीच इस साल 3 मुकाबले और खेले जा सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें- PAK vs BAN: अंतिम मुकाबला भी नहीं खेल पाया पाकिस्तान, बांग्लादेश संग चैंपियंस ट्रॉफी से दुखद विदाई

यह भी पढ़ें- यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? टीशर्ट के ‘मोर्स कोड’ ने मचाई हलचल, जानें क्या है यह बवाल

BCCI कर रहा है मेजबानी

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एशिया कप 2025 को सितंबर महीने में आयोजित कराने की योजना बना रही है. हालांकि, इस बार ACC इस टूर्नामेंट को T20I फॉर्मेट में आयोजित कराएगी. इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाएंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कप की मेजबानी भले ही BCCI कर रहा है, लेकिन भारत-पाक के खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित होने के बजाय किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट यूएई और श्रीलंका दोनों देशों में से किसी भी देश में आयोजित हो सकता है.

तीन बार हो सकती है तीनों टीमों की भिड़ंत

एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से लेकर चौथे सप्ताह में उम्मीद जताई जा रही है. इसमें कुल 8 टीमें शामिल होंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं. इन आठों टीमों को चार-चार के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में शामिल होंगी. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई होंगी और इस राउंड में क्वालीफाई करने वाली टॉप-2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई होंगी. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 राउंड और अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो फाइनल सहित 3 बार भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है.

भारत 8 बार जीत चुका है खिताब

एशिया कप 2025 में भारत का पड़ोसी देश नेपाल नहीं खेल पाएगा, क्योंकि नेपाल की टीम इस बार क्वालीफाई नहीं कर सकी. टीम ने साल 2023 में आयोजित एशिया कप का हिस्सा थी. लेकिन इस बार टूर्नामेंट में नहीं भाग ले पाएगी. एशिया कप 2023 का खिताब भारत ने अपने नाम किया था. भारत ने यह कप 8वीं बार जीता था, जबकि श्रीलंका ने 6 बार एशिया और पाकिस्तान ने 2 बार इस कप को अपने नाम किया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel