24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, धाकड़ सलामी बल्लेबाज टीम से बाहर

India Vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट लगने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में कूपर कोनोली को शामिल किया गया है.

India Vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच से पहले कंगारुओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम ने रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है. शॉर्ट की जगह ऑलराउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा मोटे… कांग्रेस नेता का विवादित कमेंट, हिटमैन को बताया औसत दर्जे का खिलाड़ी

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से, मैच का समय और वेन्यू चेक कर लें

फील्डिंग करते समय हुए थे चोटिल

दरअसल, मैथ्यू शॉर्ट अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय क्वाड इंजरी के शिकार हो गए थे. बल्लेबाजी के दौरान भले ही शॉर्ट ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, लेकिन उन्हें रन दौड़ते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. मुकाबले के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माना कि शॉर्ट को सेमीफाइनल के लिए फिट होने में समय लग सकता है. उन्होंने कहा था कि “मुझे नहीं लगता कि वह सेमीफाइनल तक फिट हो पाएंगे. आज हमने देखा कि वह पूरी तरह सहज महसूस नहीं कर रहे थे. उन्हें इस चोट से उबरने में समय लग सकता है.” (India Vs Australia Champions Trophy 2025 Semifinal)

कौन करेगा ओपनिंग?

मैथ्यू शॉर्ट की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को अपनी ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव करना होगा. हालांकि, कंगारुओं के पास ओपेनिंग जोड़ी के लिए कई विकल्प मौजूद है. इस सूची में सबसे पहला नाम जेक फ्रेजर-मैकगर्क का आता है. फ्रेजर दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए यह बल्लेबाज ओपनिंग करते हुए निभाते नजर आ सकते है. टीम के पास दूसरा विकल्प आरोन हार्डी भी हैं. ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन हैं. इसके अलावा, मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल कूपर कोनोली ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर तीसरे विकल्प हो सकते हैं.

शॉर्ट का हालिया प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शॉर्ट का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 29 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 66 गेंदों पर 63 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन चोट के कारण बड़ी पारी नहीं खेल सके.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.

इनपुट- आशीष राज

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel