24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यकुमार यादव के चक्रव्यूह में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ, जानिए कैसे?

India vs England 1st T20 Match: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय टीम ने महज 12.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के नायक अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया.

India vs England 1st T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की. यह मैच बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैदान पर उतरने से पहले विशेष रणनीतियां तैयार की थीं, जो इस मैच में पूरी तरह सफल रहीं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 से बाहर रखने और तीन स्पिनरों को खिलाने जैसे फैसले ने सभी को हैरान जरूर किया, लेकिन टीम की जीत ने इन फैसलों को सही साबित कर दिया. आइए जानते हैं इस मैच में भारतीय टीम की रणनीतियां कैसे परफेक्ट रहीं.

अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी

कप्तान सूर्यकुमार ने मोहम्मद शमी को बाहर रखते हुए केवल एक मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया. उनके साथ हार्दिक पंड्या और नीतीश कुमार रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शामिल थे. अर्शदीप ने अपनी शानदार गेंदबाजी से शुरुआत से ही मैच का रुख भारत के पक्ष में मोड़ दिया. उन्होंने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया और फिर अपने अगले ओवर में एक और विकेट लेकर टीम को मजबूती प्रदान की. अर्शदीप ने कुल 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

स्पिनरों का जलवा

भारतीय टीम ने इस मैच में तीन स्पिनर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को खिलाया, जिन्होंने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई. वरुण ने 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के मध्यक्रम को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अक्षर पटेल ने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके, जबकि रवि बिश्नोई भले ही विकेट लेने में असफल रहे, लेकिन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और रन बनाने का मौका नहीं दिया. इन तीनों की गेंदबाजी ने इंग्लैंड की पूरी टीम को सिर्फ 132 रनों पर समेटने में अहम योगदान दिया.

फील्डिंग में बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम की फील्डिंग इस मैच में टॉप क्लास रही. नीतीश रेड्डी, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा ने शानदार कैच लपके, जिससे इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई. विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी अपनी फुर्ती दिखाई. उन्होंने कैच पकड़े, स्टंपिंग की और एक रनआउट भी किया. टाइट फील्डिंग के चलते इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे.

इंग्लैंड की टीम का सस्ते में समेटना

भारतीय टीम का एक और प्रमुख लक्ष्य इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकना था. गेंदबाजों और फील्डरों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 132 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 68 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट हुए, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो गई.

आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति

कम स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. संजू ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 79 रन ठोक डाले. उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए और 232.35 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. उनकी इस पारी ने भारतीय टीम की जीत को बेहद आसान बना दिया.

आगे की तैयारी

इस बेहतरीन जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अगले मैच में कौन सी नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतरती है.

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं, BCCI ने दिया जवाब

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel