27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विंबलडन को मिला नया विजेता, फाइनल में जानिक सिनर ने कार्लोस अल्काराज को हराकर जीता खिताब

Jannik Sinner won Wimbledon 2025 Final: विंबलडन 2025 के फाइनल में इटली के जानिक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराकर अपना पहला सेंटर कोर्ट का खिताब जीता. फाइनल में सिनर ने स्पेनिश सनसनी को 4-6, 6-4, 6-4 और 6-4 से मात दी.

Jannik Sinner won Wimbledon 2025 Final: रविवार को विंबलडन 2025 फाइनल में जानिक सिनर ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी और स्पेनिश सनसनी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) को चार सेटों में हराकर अपने करियर का पहला विंबलडन खिताब जीत लिया. इस जीत के साथ ही 23 वर्षीय सिनर ने फ्रेंच ओपन फाइनल में मिली हार का भी बदला लिया. सिनर ने अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. यह मैच बेहद हाई क्लास और रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें हर शॉट में क्लास और इंटेंसिटी दिखी. यह सिनर का पहला विंबलडन फाइनल था और अब वह इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम को जीतने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी बन गए हैं. 

पहला सेट अल्काराज ने 4-6 से जीता. स्पेनिश खिलाड़ी ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए ड्रॉप शॉट्स और भारी स्पिन से सिनर को दबाव में डाला. लेकिन सिनर ने संयम बनाए रखा और लगातार तीन सेट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की. विंबलडन में अपने पहले तीन मुकाबलों में सिनर ने सिर्फ 17 गेम ही गंवाए थे. हालांकि, चौथे राउंड में उन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दिमित्रोव के चोटिल होकर बाहर होने से सिनर आगे बढ़ गए. बाद में उन्होंने बेन शेल्टन और नोवाक जोकोविच को  6-3, 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

सिनर ने ऑल इंग्लैंड क्लब में ऐसे मैच में अपनी छाप छोड़ी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया. हालांकि बीच-बीच में चूक भी हुई. अल्काराज ने सेंटर कोर्ट में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 24 मैच की जीत के साथ उतरे थे. उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार 20 मैच जीते थे जिसमें 2023 और 2024 के फाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ जीत भी शामिल है. विंबलडन में पिछली बार अल्काराज को हराने वाले खिलाड़ी सिनर हैं जिन्होंने 2022 में चौथे दौर में उन्हें शिकस्त दी थी.

इस जीत से सिनर ने 22 वर्षीय अल्काराज के लगातार खिताब जीतने के सिलसिले को तोड़ दिया. इस जीत के साथ सिनर ने अल्काराज की 24 मैचों की जीत की लय को भी तोड़ दिया. हालांकि, इस फाइनल के साथ ही अल्काराज का फाइनल्स में परफेक्ट 5-0 का रिकॉर्ड टूट गया और उनके नाम अब 5 जीत और 1 हार दर्ज हो गई है. अल्काराज ने सिनर के खिलाफ पिछले पांच मुकाबले जीते थे, जिसमें हालिया जीत आठ जून को रोलां गैरां में लगभग साढ़े पांच घंटे तक चली पांच सेटों की भिड़ंत में आई थी. सिनर ने उस मैच में दो सेट की बढ़त बना ली थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके. अब सिनर दूसरी रैंकिंग पर काबिज स्पेनिश खिलाड़ी अल्काराज से कुल ग्रैंडस्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं. 

‘कोई बैजबॉल नहीं, केवल घमंड है’, हैरी ब्रूक को संगकारा ने सुनाई खरी-खोटी

IND vs ENG: इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 बैटर हुए बोल्ड, सुंदर ने चटकाए 4 विकेट

Watch: आंद्रे रसेल की पत्नी ने किया अनोखा वर्कआउट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel