Lionel Messi vs Mahendra Singh Dhoni Cricket Match: फुटबॉल के जादूगर लियोनेल मेसी इस सर्दी भारत के क्रिकेट मैदान पर एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. फुटबॉल स्टड की जगह क्रिकेट स्पाइक्स और पैरों की बजाय हाथों में क्रिकेट बैट, यह नजारा दिसंबर में वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जेंटीना के इस विश्वविजेता फुटबॉलर का भारत दौरा लगभग तय है और 14 दिसंबर को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में मेसी बनाम एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे भारतीय क्रिकेट दिग्गजों के बीच सात-एक-साइड का एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच आयोजित किया जा सकता है.
अगर यह आयोजन योजना के अनुसार होता है, तो यह न केवल खेल प्रेमियों के लिए बल्कि दुनियाभर के स्पोर्ट्स फैंस के लिए भी ऐतिहासिक लम्हा बन जाएगा. आयोजन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और आयोजकों की ओर से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) से 14 दिसंबर को स्टेडियम खाली रखने का अनुरोध भी किया गया है.
क्रिकेट और फुटबॉल का महामिलन!
इस खास मैच में मेसी के साथ-साथ भारत के कुछ सबसे बड़े क्रिकेट सितारे मैदान पर उतर सकते हैं, जिनमें एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है. सूत्रों के मुताबिक, मैच एक फ्रेंडली एक्सहिबिशन फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसका उद्देश्य दोनों खेलों के प्रशंसकों को एक साथ लाना है. यह आयोजन मेसी के भारत प्रचार दौरे का हिस्सा होगा, इसकी तारीख 13 से 15 दिसंबर तक बताई जा रही है. इस दौरान मेसी के नई दिल्ली और कोलकाता में भी कुछ आयोजनों में भाग लेने की संभावना है.
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजन की योजना अभी अंतिम चरण में है और जैसे ही सब कुछ तय होगा, आयोजक इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे. यह लियोनेल मेसी की दूसरी भारत यात्रा होगी. इससे पहले वे 2011 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलने आए थे.
अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का भारत दौरा टला
पहले ऐसी खबरें थीं कि अक्टूबर में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम भारत में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी. केरल सरकार और अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) के बीच इसको लेकर एक समझौता भी हुआ था. हालांकि अब खबर है कि यह योजना स्थगित कर दी गई है. ऐसे में मेसी का यह व्यक्तिगत और प्रमोशनल दौरा भारतीय प्रशंसकों के लिए बड़ा तोहफा साबित हो सकता है.
38 वर्षीय लियोनेल मेसी फिलहाल इंटर मियामी क्लब के लिए मेजर लीग सॉकर में खेल रहे हैं और 2026 में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, जिसे अमेरिका में आयोजित किया जाएगा. 2022 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और अब भारत में उनका यह दौरा, खेलों के इतिहास में एक यादगार पन्ना जोड़ सकता है.
ये भी पढे…
भारतीय टीम की ‘त्रिमूर्ति’ तैयार! इस खिलाड़ी के आने बदल जाएगी क्रिकेट की तस्वीर, सिद्धू ने बताया
‘उसकी सोच ही खास बनाती…’, अजय जडेजा बोले यह खिलाड़ी दूसरा ब्रायन लारा
ओवल टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IND vs ENG मैच में बारिश फिर बनेगी बाधा!