24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Macau Open: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में, फाइनल में हो सकता है दोनों का सामना

Macau Open: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली मकाऊ ओपन बैडमिंटन सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल में सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. लक्ष्य का सामना अब अल्वी फरहान से जबकि मन्नेपल्ली टक्कर मलेशिया के जस्टिन होह से होगी.

Macau Open: भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को मकाऊ ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. विश्व में 47वें स्थान पर काबिज 23 वर्षीय मन्नेपल्ली ने 87वें स्थान पर काबिज चीन के हू झे को 75 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 13-21, 21-18 से हराया. वहीं राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन दूसरी वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चीन के शुआन चेन झू को 21-14, 18-21, 21-14 से मात दी. Lakshya Sen and Tharun Mannepalli in semi-finals

इन खिलाड़ियों से होगी दोनों की भिड़ंत

अब लक्ष्य का सामना इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्वी फरहान से होगा जबकि मन्नेपल्ली की टक्कर मलेशिया के जस्टिन होह से होगी. मन्नेपल्ली ने पहली बार किसी बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले वह फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे. चार साल पहले पुलेला गोपीचंद अकादमी से जुड़ने वाले मन्नेपल्ली ने पिछले दौर में हांगकांग के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली चेउक यिउ को हराया था.

मन्नेपल्ली ने जीता है नेशनल गेम्स में गोल्ड

राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मन्नेपल्ली पहले गेम में एक समय 4-7 से पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने 12-9 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने 15-11 से लगातार छह अंक बनाकर गेम अपने नाम कर दिया. दूसरे गेम में हू ने ज़ोरदार खेल दिखाया और 6-2 से आगे होने के बाद दबदबा बनाए रखा और अपनी बढ़त को 15-6 तक पहुंचाकर जल्द ही गेम अपने नाम कर दिया.

फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं दोनों भारतीय

तीसरे और निर्णायक गेम में मन्नेपल्ली ने 5-0 की बढ़त बना ली और 19-15 तक अपनी बढ़त बनाए रखी. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद तीन अंक गंवा दिए. मन्नेपल्ली ने हालांकि धैर्य बनाए रखा और हू के बैकहैंड कॉर्नर पर सटीक पुश लगाकर जीत पक्की की और जश्न में अपनी बाहें ऊपर उठा लीं. मन्नेपल्ली ने आठ साल की उम्र में तेलंगाना के खम्मम में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. दसवीं कक्षा के बाद वह हैदराबाद आ गए थे. दोनों खिलाड़ी अगर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते हैं तो दोनों भारतीय खिलाड़ी ही फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें:-

कौन हैं ग्लैमरस इंफ्लुएंसर लैला फैसल? इस इंडियन क्रिकेटर के साथ डेटिंग का मचा है शोर

जसप्रीत बुमराह पर शिकंजा कसेगा BCCI! इस वजह से बार-बार हो रही परेशानी

पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाया तहलका, 6 गेंद में झटके 3 विकेट, लगातार छठवां मैच हारा वेस्टइंडीज

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel