23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Income Tax: एमएस धोनी ने 38 करोड़ रुपये चुकाया इनकम टैक्स, विराट कोहली से है कम

Income Tax: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने कितना चुकाया इनकम टैक्स ? जानें यहां

Income Tax: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह लगातार सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इस बार वे इनकम टैक्स को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, फॉर्च्यून इंडिया ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसके अनुसार एमएस धोनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 38 करोड़ रुपये इनकम टैक्स चुकाया है.

फॉर्च्यून इंडिया की इस सूची में केवल सेलिब्रिटी करदाताओं को दिखाया गया है. महेंद्र सिंह धोनी से आगे विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये टैक्स चुकाया है. इससे पहले धोनी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 30 करोड़, 2021-22 में 38 करोड़ और 2022-23 में भी 38 करोड़ रुपये इनकम टैक्स जमा किया था.

Read Also : झारखंड के इन खिलाड़ियों ने विश्व भर में बढ़ाया देश का मान, जानें कौन कौन हैं सूची में शामिल

फॉर्च्यून इंडिया की इस सूची में तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. वहीं, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिया है.

इनकम टैक्स देने वालों की सूची में कितने नंबर पर हैं विराट कोहली?

दिल्ली के 35 वर्षीय बल्लेबाज कोहली शाहरुख खान, तमिल अभिनेता विजय, सलमान खान और अमिताभ बच्चन के बाद सेलिब्रिटी इनकम टैक्स देने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर नजर आए. इन्होंने क्रमशः 92 करोड़ रुपये, 80 करोड़ रुपये, 75 रुपये और 71 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

सबसे अधिक टैक्स देने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में टॉप 10 में कौन

1. शाहरुख़ खान- 92 करोड़ रुपये
2. ‘तलपथी’ विजय- 80 करोड़ रुपये
3. सलमान खान- 75 करोड़ रुपये
4. अमिताभ बच्चन- 71 करोड़ रुपये
5. विराट कोहली- 66 करोड़ रुपये
6. अजय देवगन- 42 करोड़ रुपये
7. महेंद्र सिंह धोनी- 38 करोड़ रुपये
8. रणबीर कपूर- 36 करोड़ रुपये
9. सचिन तेंदुलकर- 28 करोड़ रुपये
10. ऋतिक रोशन- 28 करोड़ रुपये

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel