23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

63वीं बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जोकोविक, पहला सेट हारने के बाद ऐसे की वापसी

Novak Djokovic qualifies for Wimbledon Quarter Final: विंबलडन 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने धीमी शुरुआत के बावजूद दमदार वापसी की. उन्होंने एलेक्स डि मिनौर को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में आठ बार के विंबलडन विजेता रोजर फेडरर भी मौजूद थे.

Novak Djokovic qualifies for Wimbledon Quarter Final: विंबलडन में नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सोमवार को चौथे दौर में जगह बनाई. 11वें वरीय एलेक्स डि मिनोर को चार सेट में हराकर उन्होंने टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के इस टूर्नामेंट में 16वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. छठे वरीय जोकोविच पर 2016 से विंबलडन में सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने खराब शुरुआत से उबरकर डि मिनोर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

38 साल के जोकोविच की शुरुआत खराब रही और उन्होंने बेहद एकतरफा पहला सेट गंवा दिया. जोकोविच ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले दो सेट जीतकर 2-1 की बढ़त बनाई. चौथे सेट में डि मिनोर ने एक बार फिर दबदबा बनाते हुए 4-1 की बढ़त बनाई लेकिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने आखिरी पांच गेम और अंतिम 15 में से 14 अंक जीतकर मुकाबला अपने नाम किया.

फेडेरर भी बने जीत के गवाह

आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी जोकोविच के इस मुकाबले को देखने के लिए रॉयल बॉक्स में मौजूद थे. यह जोकोविच की विंबलडन में 101वीं जीत है. हाल ही में उन्होंने यहां 100 जीत का आंकड़ा छुआ था. अब वे आठवें विंबलडन खिताब की ओर अग्रसर हैं और रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब हैं.

फ्लावियो कोबोली से होगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला

आठवें विंबलडन और रिकॉर्ड में सुधार करने वाले 25वें एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अगले दौर में इटली के 22वें वरीय खिलाड़ी फ्लावियो कोबोली से भिड़ेंगे. कोबोली ने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच को 6-4, 6-4, 6-7, 7-6 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई. जोकोविच 63वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.

RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप

डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट

‘यह एक ब्लॉकबस्टर होगा’, ब्रेंडन मैकुलम ने रखी डिमांड, तीसरे टेस्ट में ऐसी पिच चाहता है इंग्लैंड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel