Olympics 2028 Schedule For Cricket Announced: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा है. 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी होने जा रही है. यह बहुप्रतीक्षित आयोजन 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में होगा, जिसका आगाज 12 जुलाई को पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में होगा, जो लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है. इस बार क्रिकेट को ओलंपिक के सबसे छोटे और रोमांचक प्रारूप टी20 में शामिल किया गया है, और इसमें पुरुषों व महिलाओं की कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी.
ओलंपिक में क्रिकेट की ऐतिहासिक वापसी
क्रिकेट इससे पहले केवल एक बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जब सिर्फ दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस – ने भाग लिया था. उस प्रतियोगिता में ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद से क्रिकेट कभी ओलंपिक का हिस्सा नहीं बना, लेकिन अब यह खेल 2028 में फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर लौटने जा रहा है, और इस बार दर्शकों को महिला और पुरुष दोनों वर्गों में मुकाबले देखने को मिलेंगे.
180 खिलाड़ियों का होगा चयन
पुरुष और महिला वर्ग के लिए कुल 180 खिलाड़ियों का कोटा निर्धारित किया गया है. प्रत्येक टीम अधिकतम 15 खिलाड़ियों का दल घोषित कर सकेगी. इस प्रकार 12 टीमें (6 पुरुष + 6 महिला) भाग लेंगी, और ये मुकाबले रोमांच की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं.
पदक मुकाबले और आयोजन की तारीखें
ओलंपिक में क्रिकेट मुकाबले 12 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई 2028 तक चलेंगे. पदक मुकाबले 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे. पूरे टूर्नामेंट के दौरान अधिकतर दिनों में दो-दो मुकाबले होंगे, हालांकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं खेला जाएगा.
कहां-कहां होंगे मैच?
ओलंपिक क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन अमेरिका के तीन शहरों में होगा:
- ग्रैंड प्रेयरी (टेक्सास)
- लॉडरहिल (फ्लोरिडा)
- न्यूयॉर्क
गौरतलब है कि अमेरिका ने 2024 टी20 विश्व कप के कई मैचों की सफलतापूर्वक मेज़बानी की थी, जिससे क्रिकेट को वहां नई पहचान और लोकप्रियता मिली है. अब ओलंपिक के जरिए अमेरिका में क्रिकेट को और अधिक विस्तार मिलेगा.
क्रिकेट के ओलंपिक में लौटने के क्या मायने हैं?
क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी न केवल इसके वैश्विक विकास के लिए अहम है, बल्कि इससे यह खेल उन देशों में भी लोकप्रिय होगा जहां अब तक इसकी पहुंच सीमित थी. महिला क्रिकेट को भी इससे बड़ा मंच मिलेगा, और टी20 प्रारूप इसे और अधिक मनोरंजक बना देगा.
अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें ओलंपिक इतिहास में पहला टी20 स्वर्ण जीतने का गौरव प्राप्त करेंगी — क्या कोई नया सितारा चमकेगा, या दिग्गज टीमों का ही दबदबा रहेगा? जवाब जानने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा जुलाई 2028 तक, जब क्रिकेट फिर से ओलंपिक की चमकदार रोशनी में नजर आएगा.
ये भी पढे…
IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत के बाद गिल का बड़ा बयान, हार की बताई वजह
IND vs ENG: लॉर्ड्स में भारत को अब तक मिली 13 बार शिकस्त, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत