23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंगारुओं के सामने दुबई के पिच पर फिर कामयाब होंगे भारतीय स्पिनर्स? जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

Ind vs Aus Pitch Report: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही है, क्योंकि स्पिनरों ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए 10 में से 9 विकेट निकाले थे.

Ind vs Aus Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज, मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार जीत के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही है, क्योंकि स्पिनरों ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए 10 में से 9 विकेट निकाले थे. खासतौर पर वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मजबूती से भारत का सामना करने के लिए तैयार है. अब सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम अपने इस स्पिन आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया को भी धूल चटा पाएगी. इससे पहले आइए एक नजर पिच रिपोर्ट पर डालते हैं.

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने क्यों आते हैं, कप्तान रोहित शर्मा के पास है इसका जवाब

यह भी पढ़ें- ‘बैग पैक करो और देश छोड़ो’, शमा मोहम्मद की रोहित पर विवादित बयान के बाद भड़के योगराज सिंह

दुबई की पिच पर कैसा रहेगा खेल

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर संतुलित रहती है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है. इस पिच पर स्पिनरों को अतिरिक्त टर्न और पकड़ मिल सकती है, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. तेज गेंदबाजों की बात करें तो उन्हें शुरुआत में नई गेंद से हल्की स्विंग मिल सकती है. लेकिन उछाल सीमित रहेगा. वहीं स्पिन का प्रभाव दूसरी पारी में ज्यादा देखने को मिलेगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस पिच पर 270-280 का स्कोर खेल में प्रतिस्पर्धा को बनाए रखेगा. लेकिन स्पिन के अनुकूल हालात को देखते हुए यह निर्णायक भी साबित हो सकता है. 

क्या भारत का स्पिन जाल फिर चलेगा?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के स्पिनरों ने कहर बरपाया था और अगर पिच स्पिन के अनुकूल रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर, कंगारू टीम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन स्पिन के खिलाफ उनकी कमजोरी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की टीम चतुराई से अपनी रणनीति लागू कर पाती है या ऑस्ट्रेलिया अपने दमदार खेल से फाइनल का टिकट कटा लेती है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या साल 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल की हार का बदला टीम इंडिया ले पाएगी. 19 नवंबर, 2023 का ऐतिहासिक मुकाबला आज भी क्रिकेट प्रशंसकों के जेहन में ताजा है.  ऐसे में यह मुकाबला बहुत ही शानदार होने वाला है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: 

Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

कैसा रहेगा मौसम का हाल 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मौसम किसी भी तरह की बाधा नहीं डालने वाला है. Accuweather.com की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में दिन के समय मौसम सुहाना रहेगा, जबकि रात में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा. क्रिकेट फैंस के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पूरे 50 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला खास होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में यह उनका पहला फुल 50-ओवर मैच होगा. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश से प्रभावित रहा था. मौसम की स्थिति को देखते हुए, टॉस की भूमिका अहम हो सकती है. खासकर रात में ओस के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए. अब जब मौसम भी खेल का पूरा साथ देने वाला है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह महा मुकाबला पूरी तरह रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है. 

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया- जेक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा. 

इनपुट- आशीष राज

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel