Praggnanandhaa Wins UzChess Cup: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा शुक्रवार को ताशकंद में उजचेस कप मास्टर्स 2025 जीतने के बाद लाइव रेटिंग में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए. इस जीत से प्रज्ञानानंदा की लाइव रेटिंग 2778.3 तक पहुंच गई जिससे वह तीन स्थान की उछाल से दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बन गए. इस तरह उन्होंने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की. इस 19 साल के खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन डी गुकेश (2776.6) और अर्जुन एरिगैसी (2775.7) को पछाड़ दिया जो बृहस्पतिवार तक भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी थे लेकिन अब दुनिया के छठे नंबर पर खिसक गए.
वहीं मैग्नस कार्लसन (2839.2) शीर्ष पर बने हुए हैं. प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) ने अंतिम दिन स्थानीय दावेदार नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव से एक अंक पीछे और जावोखिर सिंदारोव से आधा अंक पीछे से शुरुआत की. अंतिम दौर में अब्दुसत्तोरोव पर एक अहम जीत ने उन्हें राउंड-रॉबिन चरण के अंत में 5.5 अंक के साथ दोनों खिलाड़ियों के बराबर लाने में मदद की.
सिंदारोव को हराकर खिताब किया पक्का
एरिगैसी ने अरविंद चितंबरम के साथ ड्रा करके इसे चार खिलाड़ियों का टाई बनाने का मौका गंवा दिया. टाईब्रेक के पहले दौर में तीनों खिलाड़ियों ने डबल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज में दो अंक हासिल किए. अब्दुसत्तोरोव और सिंदारोव ने अपनी दोनों बाजी ड्रा की जबकि प्रज्ञानानंदा ने दोनों को सफेद मोहरों से हराया लेकिन काले मोहरों से हार गए. दूसरे टाईब्रेक में प्रज्ञानानंदा ने अब्दुसत्तोरोव के साथ सफेद मोहरों से ड्रा किया और सिंदारोव को काले मोहरों से हराया. सिंदारोव की अब्दुसत्तोरोव पर जीत ने भारतीय खिलाड़ी के लिए खिताब पक्का कर दिया.
Wrapped up the #UzChessCup Masters with a win in the final round and wins in tie breaks. Tiebreaks were crazy indeed.
— Praggnanandhaa (@rpraggnachess) June 27, 2025
Grateful for all the support that I have received so far.
Onto my next challenge to Croatia. pic.twitter.com/Vrlj8Dgjus
प्रज्ञानानंदा ने जीता साल का तीसरा खिताब
यह प्रज्ञानानंदा का इस साल का तीसरा खिताब है. इससे पहले उन्होंने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट और रोमानिया में ग्रैंड शतरंज टूर सुपरबेट क्लासिक में जीत हासिल की थी. इस महीने की शुरुआत में स्टीफन अवग्यान मेमोरियल में भी वह उपविजेता रहे थे. पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया पर प्रज्ञानानंदा को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘उज्बेकिस्तान शतरंज कप जीतने के लिए आर प्रज्ञानांनदा को बधाई.’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘इस साल यह उनकी तीसरी बड़ी क्लासिकल जीत. इस साल उनकी सभी जीतों में से इस जीत की संभावना सबसे कम लग रही थी. उन्होंने अर्जुन एरिगैसी को हराया और आज अहम मैच में अब्दुसत्तोरोव को हराकर पहला स्थान हासिल किया. वह शतरंज की दुनिया में नए चौथे नंबर के और भारत में सर्वोच्च रेटिंग वाले खिलाड़ी हैं.’’
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस देश में छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, सामने आईं तस्वीरें
वैभव सूर्यवंशी की पारी से इंग्लैंड में मचा हाहाकार, 18 नंबर की जर्सी पहन लगाए बड़े-बड़े छक्के
बस एक और शतक, फिर डॉन ब्रैडमैन, द्रविड़ और लारा को छू लेंगे ऋषभ पंत