Ricky Ponting on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के स्टार खिलाड़ी किंग कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर सबसे तेज 14 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli in Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखेगा विराट रूप! खतरे में 7 महारिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- ‘हमारे पैसे से तुम्हारी सैलरी आ रही’, दुबई विवाद पर सुनील गावस्कर भयंकर गुस्सा, अंग्रेजों पर जमकर निकाली भड़ास
पोंटिंग ने कोहली को लेकर किया दावा
दरअसल, रिकी पोंटिंग ICC रिव्यू पॉडकास्ट में बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विराट कोहली के पास वनडे में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कोहली को बस 4000 रनों की और दरकार है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली मुझसे आगे निकल गए हैं. मुझे यकीन है कि वह खुद को ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद करने का मौका देना चाहेंगे.
विराट में रन बनाने की भूख- पोंटिंग
पोंटिंग ने कोहली की फिटनेस की बात करते हुए आगे कहा कि वह शारीरिक रूप से पहले की ही तरह फिट हैं. उनमें रन बनाने की भूख है. वे अपने खेल के लिए असाधारण रूप से कड़ी मेहनत करते हैं. ऐसे में अगर रन बनाने की भूख अभी है, तो विराट को कम नहीं आंकने वाले हैं. इस दौरान उन्होंने रिव्यू पॉडकास्ट में यह भी कहा कि विराट कोहली कुमार संगकारा के नजदीक हैं और वह अच्छा भी खेल रहे हैं. पोंटिंग ने यहां तक कह दिया कि उन्हें लंबा समय नहीं लगेगा, हो सकता है कि वह संगकारा को अगले ही मैच में छोड़ दें. हालांकि, सचिन को पीछे करने में थोड़ा लंबा समय तय करना होगा. लेकिन उनके फिटनेस को देखते हुए मैं उम्मीद करता हूं कि वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान
सबसे ज्यादा ODI रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
खिलाड़ी | कार्यकाल | मैच | पारियां | नाबाद | रन |
---|---|---|---|---|---|
सचिन तेंदुलकर | 1989-2012 | 463 | 452 | 41 | 18426 |
कुमार संगकारा | 2000-2015 | 404 | 380 | 41 | 14234 |
विराट कोहली | 2008-2025 | 299 | 287 | 45 | 14085 |
रिकी पोंटिंग | 1995-2012 | 375 | 365 | 39 | 13704 |
सनथ जयसूर्या | 1989-2011 | 445 | 433 | 18 | 13430 |