24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. केवल 25 साल की उम्र में वह न सिर्फ टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ बन चुके हैं. आइए आज आपको शुभमन गिल के संपत्ति के बारे में बताते हैं.

Shubman Gill Net Worth: शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल इस वक्त अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं. महज 25 साल की उम्र में उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए कई क्रिकेटर सालों तक इंतज़ार करते हैं. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में जहां वो टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में भी धूम मचा रहे हैं.

शुभमन गिल की नेट वर्थ और कमाई

ईटी नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग ₹32 करोड़ है. यह संपत्ति उन्होंने क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निवेश से बनाई है। उनका नाम अब उन क्रिकेटरों में शुमार होने लगा है जो मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अपनी पहचान पक्की कर रहे हैं.

जीते हैं आलीशान जीवनशैली

पंजाब के फजिल्का में जन्मे गिल अब फिरोजपुर जिले में एक आलीशान घर में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके घर की तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि वह कितनी लग्ज़री लाइफ जीते हैं। इसके अलावा, भारत के अन्य हिस्सों में भी उनकी प्रॉपर्टीज़ होने की खबरें हैं.

कारों का रखते हैं शौक

गिल को महंगी गाड़ियों का भी खास शौक है. उन्होंने रेंज रोवर वेलार** कार खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग ₹89 लाख रुपये है. इसके अलावा, उन्हें महिंद्रा थार गिफ्ट में भी मिली थी.

सैलरी और कमाई

आईपीएल 2025 में गिल की सैलरी ₹8 करोड़ रुपये है और अब तक वे इस लीग से ₹23 करोड़ से ज्यादा कमा चुके हैं. साथ ही, वह बीसीसीआई की ग्रेड-A अनुबंध सूची में शामिल हैं, जिसमें उनकी सालाना सैलरी ₹5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह कई ब्रांड्स के विज्ञापन में भी नजर आते हैं, जिससे उनकी कमाई में और इज़ाफा होता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel