Novak Djokovic Comment after Wimbledon 2025 Semifinal defeat: विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सिनर से 6-3, 6-3, 6-4 से मिली हार ने जोकोविच के विंबलडन में रोजर फेडरर के आठ चैंपियनशिप के पुरुष रिकॉर्ड की बराबरी करने और 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के प्रयास पर पानी फेर दिया. जोकोविच क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान आखिरी सेट में चोटिल हो गए थे और सेमीफाइनल में वह अपने पूरे रंग में नहीं दिखे. हालांकि नोवाक जोकोविच ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में यानिक सिनर से हारने के बाद स्पष्ट किया कि यह उनका विंबलडन में आखिरी मैच नहीं था और वह कम से कम एक बार और इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में खेलने का इरादा रखते हैं.
मैच के बाद 38 वर्षीय जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं आज अपना विंबलडन करियर खत्म करने की योजना नहीं बना रहा हूं. मैं निश्चित रूप से कम से कम एक बार और वापसी की योजना बना रहा हूं.’’ जोकोविच ने कहा, ‘‘मैं अपनी चोट के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहता. मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन को लेकर बात करना चाहता हूं. मुझे इस बात की निराशा ज़रूर है कि मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना मैंने सोचा था या उम्मीद की थी.’’
Novak Djokovic on how close he is to retirement:
— TENNISCentel (@TennisCentel) July 11, 2025
"I'm playing until at least 2035." pic.twitter.com/3ebOS0wWdS
इस स्टार खिलाड़ी ने सिनर के खिलाफ मैच में तीसरे सेट से पहले बायें पैर के ऊपरी हिस्से के उपचार के लिए ट्रेनर की मदद ली और इसके बाद पहले तीन गेम जीते. वह हालांकि असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें आखिरी सात गेम में से छह में हार का सामना करना पड़ा.
जोकोविच इस साल अभी तक तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वह चोट के कारण पहले सेट के बाद बाहर हो गए थे जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में सिनर ने उन्हें फाइनल में नहीं पहुंचने दिया.
Wimbledon 2025 Final: कार्लोस बनाम जॉनिक
वहीं विंबलडन के दूसरे सेमीफाइनल में कार्लोस अलकराज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराया. इस जीत के साथ ही अलकराज ने लगातार तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार, 13 जुलाई को जानिक सिनर और अलकराज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज
IND vs ENG: लॉर्ड्स में शुभभन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर वन