22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार MLC चुनाव: RJD से राबड़ी देवी और अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम तय! जानिए और किन नामों की है चर्चा..

बिहार MLC चुनाव के लिए राजद की ओर से दो नामों को तय माना जा रहा है. जानिए और किन नेताओं का नाम चर्चा में है.

बिहार विधान परिषद (Bihar MLC Chunav) के लिए महागठबंधन के लिए चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है. हालांकि राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम तय माने जा रहे हैं. इनके नामों की केवल घोषणा होना बाकी है. गुरुवार को दस सर्कुलर रोड पर विधान परिषद प्रत्याशी के चयन के संदर्भ में महागठबंधन नेताओं के बीच उच्च स्तरीय विमर्श चला. महागठबंधन में दो सीटें फसी है. देर शाम दोनों सीट के लिए कई नाम हवा में तैरते रहे. हालांकि राजद की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहसा गया. माना जा रहा है कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को सारे नाम स्पष्ट होंगे. राजद यदि चार सीटों पर उम्मीदवार उताोगा तो कांग्रेस खाली हाथ होगी.

राजद के इन नेताओं के नाम चर्चे में..

चर्चा के अनुसार विधान परिषद की बाकी दो सीटों पर राजद के ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उर्मिला ठाकुर का नाम चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो इन दोनों नामों पर अपनी मुहर लगा सकते हैं. चर्चा यह भी है कि राजद अति पिछड़ा वर्ग के नारायण महतो को भी मौका दिया सकता है. चौथा नाम सीतामढ़ी की रहने वाली रितु जायसवाल का भी चर्चा में है. इन चार नामों में से केवल दो नामों पर अभी आधिकारिक निर्णय होना बाकी है.

राजद और कांग्रेस के बीच बन गयी बात?

सियासी सूत्रों के मुताबिक विधान परिषद के लिए शेष बची चारों सीटें राजद अपने प्रत्याशी उतारने जा रहा है. कांग्रेस को चूंकि राज्य सभा में एक सीट दी जा चुकी है,इसलिए माना जा रहा है कि राजद और कांग्रेस आलाकमान में यह सहमति बन गयी है कि विधान परिषद के इन चुनावों में राजद अपना प्रत्याशी उतारे. हालांकि इस मामले में बहुत सारी बातें सामने आना बाकी है. इससे पहले महागठबंधन की पांचवीं सीट पर माले अपने प्रत्याशी की घोषणा कर चुकी है.

माले ने उतारा प्रत्याशी..

इधर, विधान परिषद चुनाव के लिए पहली बार भाकपा माले अपना उम्मीदवार उतारेगा. महागठबंधन में इसकी सहमति बन जाने के बाद बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा की. विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से भाकपा माले के 11 और चार सीपीआइ व सीपीएम के विधायकों के साथ कुल पंद्रह वोट हैं. एक सीट पर जीत के लिए कम- से -कम 21 विधायकों के वोट की जरूरत होगी. राजद के सहयोग से भाकपा माले एक सीट जीत जायेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel