28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: सर्वमंगला देवी मंदिर में 166 लोगों का हेल्थ चेकअप हुआ, स्थानीय लोगों ने सराहा

Bihar: सर्वमंगला देवी मंदिर, गुलजारबाग में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया. मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं.

Bihar: फोर्ड हॉस्पिटल की मदद से शिविर का आयोजन स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन ने किया. लोगों को चिकित्सकीय परामर्श और जांच फोर्ड हॉस्पिटल, पटना की ओर से मुहैया कराया गया. जानकारी के मुताबिक शिविर में 166 लोगों का हेल्थ चेक अप हुआ. इसमें सबसे ज्यादा मरीज हड्डी और हृदय रोग के मिले. इन्हें एडवांस इलाज कराने का परामर्श दिया गया.

Whatsapp Image 2025 03 31 At 5.42.07 Pm
Bihar: सर्वमंगला देवी मंदिर में 166 लोगों का हेल्थ चेकअप हुआ, स्थानीय लोगों ने सराहा 3

इन बिमारियों की हुई जांच

शिविर में हृदय रोग, सामान्य चिकित्सा, स्त्री रोग जैसी प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ईसीजी, आरबीएस, पल्स, ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर जैसी नि:शुल्क जांच की गई. इस अवसर पर स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश बल्लभ, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार और सचिव आकाश कुमार उपस्थित रहे.

आगे भी होंगे ऐसे आयोजन

चिकित्सकीय टीम में इंटरनल मेडिसिन के डॉ जयेश प्रसाद, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज प्रसाद और फोर्ड हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक डॉ संजीव कुमार थे. इनलोगों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर उनके लिए बहुत फायदेमंद रहा.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel