Bihar Budget 2025: बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि यह बजट कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का है. जो कि साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि बिहार में तेजी से हवाई यात्रा बढ़ रही है. लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में कई ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी.

अगले तीन महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट: वित्त मंत्री
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने ऐलान किया कि अगले तीन महीने के भीतर बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा और वहां से जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे. इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार राज्य के राजगीर, रक्सौल और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा. वहीं, सुल्तानगंज, मधुबनी, सहरसा, वीरपुर और मुंगेर में एयरपोर्ट बनाया जाएगा.
क्या होता है ग्रीनफील्ड एयरोप्ट?
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट वह हवाई अड्डा होता है जिसे बिल्कुल नई जगह पर बनाया जाता है. इसका मतलब है कि जहां पहले से कोई एयरपोर्ट या एयरलाइन की सुविधा नहीं होती, वहां नया एयरपोर्ट बनाया जाता है. ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में पर्यावरण का ख्याल रखा जाता है.
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के फायदे:
- कम लागत में अनुपयोगी ज़मीन पर एयरपोर्ट बनाया जाता है.
- नए सिरे से जमीन का अधिग्रहण किया जाता है.
- बाद में इसका विस्तार भी किया जा सकता है.
- यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं.
- आवागमन सुलभ होने से वाणिज्य व्यापार को भी फ़ायदा होता है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस शहर को सरकार ने दिया 1243 करोड़ का सौगात, सकरी नदी पर बनेगा पुल