27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ के लिए बिहार से चलेंगी 8 स्पेशल ट्रेनें, भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, जानें रूट और टाइमिंग

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर होने वाले महाकुंभ स्नान को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसपर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार से 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर होने वाले महाकुंभ स्नान को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें 21 से 25 फरवरी के बीच चलाई जाएंगी.

स्पेशल ट्रेनों की सूची

  • रक्सौल: शाम 4 बजे और रात 8 बजे प्रयागराज के लिए दो ट्रेनें.
  • नरकटियागंज: शाम 4 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन रवाना.
  • जयनगर: दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
  • दरभंगा-जलगांव: दोपहर 12 बजे ट्रेन रवाना.
  • पूर्णिया कोर्ट: दोपहर 11 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
  • सहरसा: दोपहर 3 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना.

शाही स्नान के लिए विशेष ट्रेनें

महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान के लिए जयनगर से 25 फरवरी तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दो अलग-अलग रूट पर ट्रेनें चलेंगी.

पहली ट्रेन: दोपहर 12 बजे, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन: शाम 4.45 बजे, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल जंक्शन होते हुए प्रयागराज जाएगी.

Also Read: पटना में BPSC 70वीं PT पर बवाल, खान सर के नेतृत्व में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, री-एग्जाम की मांग तेज

समस्तीपुर में ट्रेन में तोड़फोड़, रेलवे का बड़ा कदम

बीते दिनों समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन में जगह न मिलने पर हंगामा और तोड़फोड़ की थी. भारी भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए और स्टेशन में तोड़फोड़ की. यात्रियों की इस नाराजगी और अव्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel