Mahakumbh Special Train: प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर होने वाले महाकुंभ स्नान को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रयागराज के लिए 8 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें 21 से 25 फरवरी के बीच चलाई जाएंगी.
स्पेशल ट्रेनों की सूची
- रक्सौल: शाम 4 बजे और रात 8 बजे प्रयागराज के लिए दो ट्रेनें.
- नरकटियागंज: शाम 4 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन रवाना.
- जयनगर: दोपहर 11 बजे और शाम 4.45 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
- दरभंगा-जलगांव: दोपहर 12 बजे ट्रेन रवाना.
- पूर्णिया कोर्ट: दोपहर 11 बजे प्रयागराज के लिए ट्रेन.
- सहरसा: दोपहर 3 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना.
शाही स्नान के लिए विशेष ट्रेनें
महाशिवरात्रि पर होने वाले शाही स्नान के लिए जयनगर से 25 फरवरी तक रोजाना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. दो अलग-अलग रूट पर ट्रेनें चलेंगी.
पहली ट्रेन: दोपहर 12 बजे, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी.
दूसरी ट्रेन: शाम 4.45 बजे, पाटलीपुत्र, पंडित दीन दयाल जंक्शन होते हुए प्रयागराज जाएगी.
समस्तीपुर में ट्रेन में तोड़फोड़, रेलवे का बड़ा कदम
बीते दिनों समस्तीपुर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन में जगह न मिलने पर हंगामा और तोड़फोड़ की थी. भारी भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने एसी कोच के शीशे तोड़ दिए और स्टेशन में तोड़फोड़ की. यात्रियों की इस नाराजगी और अव्यवस्था को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें