28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Accident in Nepal: 20 मीटर गहरे खाई में गिरी कार, पूर्वी चंपारण के चार युवकों की मौत

Accident in Nepal चंद्रनिगाहपुर-गौर सड़क खंड पर झुनखुनवा चौक के पास उत्तर दिशा से गौर की तरफ आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे 20 मीटर गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी.

Accident in Nepal: सीतामढ़ी के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट जिले के झुनखुनमा में शनिवार को देर रात सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाने के बेतौना निवासी दीनानाथ साह, अरुण साह, दिलीप महतो व अमित महतो के रूप में हुई है.

रौतहट के एसपी विनोद घिमिरे ने रविवार को बताया कि चंद्रनिगाहपुर-गौर सड़क खंड पर झुनखुनवा चौक के पास उत्तर दिशा से गौर की तरफ आ रही कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के किनारे 20 मीटर गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी. इसमें सवार चारों यात्रियों की मौत हो गयी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पहुंचे सशस्त्र बलों ने कार का शीशा तोड़ कर चारों को कार से बाहर निकाला.

गौर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चारों यात्रियों को मृत घोषित कर दिया. उनके जेब से बरामद आइडी कार्ड के आधार पर नेपाल पुलिस ने भारतीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सूचना के आधार पर परिजन गौर अस्पताल में पहुंच गये. एसपी ने बताया कि चारों रौतहट जिले के रिश्तेदार देवाही गोनाही गांव के नरेश साह के यहां छठ का प्रसाद लेकर आये थे. लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel