23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी

Mahakumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद श्रद्धालु लगातार काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को 20 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे.

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में पलट प्रवाह देखने के लिए मिल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं और अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है और कई ट्रेन निर्धारित समय से पांच से ज्यादा घंटे लेट हैं. श्रद्धालुओं ने मीडिया से बात करते हुए अपने परेशानी बताई.  

Untitled Design 65 1
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी 4

घर की ट्रेन खोज रहे: तीर्थयात्री

मधुबनी के रहने वाले राजा ने बताया, “हम पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन गए थे, फिर संगम नहाए. हम अभी काशी नहीं घूमे हैं. अब हम लोग सीधे घर की ट्रेन खोज रहे हैं. यहां भीड़ बहुत ज्यादा है इसलिए घूमने का समय भी नहीं है. ट्रेन छूट सकती है.” नेपाल से आए देवराज ने बताया, “हम कुंभ के लिए प्रयागराज आए थे. जहां संगम में स्नान करने के बाद हम बनारस आए. यहां बहुत भीड़ है. हम लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.” अहमदाबाद से आए ललित ने बताया कि प्रयागराज, बनारस और अयोध्या में भी बहुत ज्यादा भीड़ है. पैर रखने के लिए भी जगह नहीं है. बनारस में कल रात से पब्लिक बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. 

Untitled Design 64 1
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी 5

बनारस आने में लगे 15 घंटे 

 बिहार से आए विनय कुमार ने कहा, “हम प्रयागराज गए और कुंभ में संगम में नहाए. इसके बाद अमावस्या को स्नान करने के बाद बनारस आए हैं. हमको बनारस आने के लिए 15 घंटे लग गए. बहुत ज्यादा भीड़ है.” इस तरह से बहुत अधिक भीड़ और ट्रेन लेट होने की वजह से श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है. बता दें कि  मौनी अमावस्या के स्नान के बाद लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं. इनमें से अधिकतर ने घाट पर स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किए. स्टेशन के पास तीन होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. ट्रेन का अनाउंसमेंट होने के बाद ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा रेलवे ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कई जगह पूछताछ केंद्र बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में बिहार के एक और व्यक्ति की मौत, अब तक 8 लोगों ने गंवाई जान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel