24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने पहुंचकर भैंस कारोबारी बोला, इसी दारोगा ने ही छीने थे मेरे 2 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर. भगवानपुर चौक पर दो फरवरी को हुए भैंस व्यापारी से 2.10 लाख छीनने के मामले में फोटो से पैसा छीननेवाले पुलिस पदाधिकारी की पहचान हो गयी है. कारोबारी ने दारोगा ब्रज किशोर प्रसाद यादव पर पैसा छिनने की आशंका जाहिर की है.

मुजफ्फरपुर. भगवानपुर चौक पर दो फरवरी को हुए भैंस व्यापारी से 2.10 लाख छीनने के मामले में फोटो से पैसा छीननेवाले पुलिस पदाधिकारी की पहचान हो गयी है. कारोबारी ने दारोगा ब्रज किशोर प्रसाद यादव पर पैसा छिनने की आशंका जाहिर की है.

भैंस व्यापारी रविवार को सदर थाना पहुंचकर एक वीडियो फुटेज के आधार पर दावा कि सब इंस्पेक्टर बीके यादव ने इस घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल , वह मोतिहारी के शराब तस्कर से डिलिंग के मामले में सेंट्रल जेल में बंद है.

रविवार को कारोबारी ने कहा कि पिछले दिनों अखबार में दारोगा जी का जेल जाते फोटो छपा है. लोकल चैनल पर भी खबर देखें. मुझे लग रहा है कि यही वह दरोगा जी हैं, जो मुझसे नगदी छीने थे. दारोगा बीके राय पहले सदर थाना में हीं पदस्थापित थे. सदर थाना से लाइन हाजिर हुए. फिर करजा थाने में तैनाती हुई.

इसी सप्ताह करजा थाना से भगवानपुर चौक पर पहुंचकर शराब डीलिंग करते पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अभी वह जेल की सलाखों में है. इधर, सदर थाना अध्यक्ष का कहना है बीके राय के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच कराई जायेगी.

बता दें कि मोतीपुर के भैंस कारोबारी ब्रजकिशोर राय व बैजू राय मधौल मेला से मोतीपुर लौट रहे थे. दो फरवरी की शाम भगवानपुर चौक पर वर्दीधारी ने पिकअप रोका. सीट बेल्ट व मास्क नहीं लगाने को लेकर धमकाया. बॉडी तलाशी लेने के नाम पर 2 लाख 10 हजार अपने पास रख लिया.

जांच के नाम पर भगवानपुर चौक से चंद कदम की दूरी पर सदर थाना में भैंस कारोबारी को बुलाया. भैंस कारोबारी जब सदर थाना पहुंचा तो वर्दीधारी का कहीं अता पता नहीं चला. बाद में सदर थाना से भी डांट कर भैंस कारोबारी को भगा दिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel