21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: सुबह 10 से 12 बजे तक वायु प्रदूषण सर्वाधिक, वजह ट्रैफिक लोड बढ़ना

Bhagalpur: बीते 15 दिनों के दौरान रोजाना सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच शहर की हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है.

Bhagalpur:  शहर में गुरुवार को वायु प्रदूषण की स्थिति सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खराब रही. बीते 15 दिनों के दौरान रोजाना इसी अवधि में हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. इसकी मुख्य वजह सड़कों पर अचानक वाहनों की संख्या में वृद्धि होना है. इस समय लोग अपने कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट कचहरी समेत बाजार में खरीदारी के लिए निकलते हैं. भीड़भाड़ व सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ रही है. बेतरतीब चल रहे वाहन जगह-जगह जाम में फंसते हैं, इससे ऑटो, कार, बाइक समेत अन्य वाहनों से भारी मात्रा में धुआं निकलता है. 

257 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

गुरुवार को मायागंज, कचहरी चौक, तिलकामांझी, घंटाघर व स्टेशन चौक के पास का सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 257 रहा. जैसे ही पछिया हवा चली, शहर में धूल व धुएं का गुबार छट गया. शाम पांच बजे हवा का एक्यूआई कम होकर 43 तक पहुंच गया.

3.1 किमी/घंटा की गति से चली पछिया हवा 

गुरुवार को शहर का आसमान साफ व मौसम काफी शुष्क रहा. अधिकांश समय धूप खिली रही. दोपहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा. वहीं, सुबह के समय का तापमान 11.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की मात्रा 84 प्रतिशत रही. 3.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. शाम से लेकर सुबह सात बजे तक लोगों को ठंडक का अहसास हुआ. गंगा नदी के किनारे व खेत खलिहान में हल्की धुंध छाई रही.

इसे भी पढ़ें: Bihar: मोदी सरकार ने दी बिहार को 3900 करोड़ के फोरलेन हाइवे की सौगात, पटना से दिल्ली जाना होगा आसान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel