22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के बीच बिहार के सांसद ने अपना वेतन पीएम फंड को किया डोनेट, जानिए कितनी है रकम

ऑपरेशन सिंदूर: बिहार के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने 1 साल का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने की घोषणा की है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तान के आतंकी हमले से मर्माहत है और पूरा देश पीएम मोदी और सेना के साथ है.

ऑपरेशन सिंदूर: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच बिहार के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने 1 साल का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने की घोषणा की है. उन्होंने यह ऐलान शनिवार को की.  इस दौरान उन्होंने कहा कि  सांसद के तौर पर हमें जो एक साल का वेतन मिलता है, उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में देने का फैसला किया है. अगले दो दिन में ही जो धनराशि है, उसका चेक प्रधानमंत्री कार्यालय में जाकर सौंप दूंगा. 

https://twitter.com/airnews_patna/status/1921095240338886858

बिहार के सीतामढ़ी से सांसद हैं देवेश चंद्र है ठाकुर 

बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर बिहार के सीतामढ़ी से लोकसभा के सांसद हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तान के आतंकी हमले से मर्माहत है और पूरा देश पीएम मोदी और सेना के साथ है. हम प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं कि जिन आतंकियों ने निहत्थे सैलानियों की हत्या की उनको सबक सिखाने के लिए उन्होंने कदम उठाया है. वह सराहनीय है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1 साल का वेतन प्रधानमंत्री फंड में किया डोनेट 

 प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद ने कहा कि, पूरी सीतामढ़ी की जनता हमारी भारतीय सेना और पीएम मोदी जी के साथ है. बता दें कि, देवेश चंद्र ठाकुर साल 2024 में सीतामढ़ी से सांसद चुने गए थे. उनके सांसद रहते हुए एक साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में वह अपने एक साल का वेतन यानी कि 15 लाख रुपये का चेक पीएम को पीएम नेशनल रिलीफ फंड में देना का निर्णय लिया है. ताकि वह पैसे सैनिकों के कल्याण के लिए काम आ सके. गौर करने वाली बात यहां यह है कि, देवेश चंद्र ठाकुर पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के देश के पहले सांसद है, जो सैनिकों के कल्याण के लिए एक वर्ष का वेतन दे रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें: असुर के नाम पर बसा है बिहार का ये शहर, दो बड़े धर्मों के आस्था का है केंद्र

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel