23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के अररिया में फोरलेन पर लूटा गया अनाज और ट्रैक्टर बरामद, स्कॉर्पियो सवार 5 बदमाश धराए, 3 फरार

Bihar News: अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर अनाज लदा ट्रैक्टर लूटने वाले पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. अनाज भी बरामद कर लिया गया.

मृगेंद्र मणि सिंह: अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने 15 घंटे के अंदर ट्रैक्टर पर लदे अनाज की लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. लूटी गई ट्रैक्टर का इंजन और अनाज नरपतगंज के एक पूर्व एमपी के गोदाम से बरामद किया गया है. बरामद अनाज को दूसरे ट्रैक्टर में लोड करके नरपतगंज थाना में रखा गया है. आठ में पांच अपराधी पकड़े जा चुके हैं जबकि तीन की खोज पुलिस कर रही है.

कैसे हुआ खुलासा

अररिया -पूर्णिया एनएच पर कुसियार गांव के पास ट्रैक्टर पर लदे अनाज को लूटकर अपराधी नरपतगंज पहुंचे थे. जहां जल्दबाजी में एक पूर्व एमपी के गोदाम में अपराधी ट्रैक्टर से अनाज अनलोड कराने लगे. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली तो ताबड़तोड़ छापामारी शुरू हो गयी.

ALSO READ: बिहार में धान लदे ट्रैक्टर को फिल्मी अंदाज में लूटा, दो स्कॉर्पियो से आए 8 बदमाशों ने ड्राइवर को भी अगवा किया

पांच लोगों को हिरासत में लिया, एक कारोबारी से भी हो रही पूछताछ

लूटा हुआ ट्रैक्टर नरपतगंज से बरामद करते हुए अब तक कुल पांच लोगों को उठाया है. कुछ लोगों को मानिकपुर से तो कुछ को पलासी से भी पुलिस ने उठाया है. दो बाइक भी बरामद हुई है. हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. उनके निशानदेही पर ट्रैक्टर के डाला की खोजबीन की जा रही है. तीन अपराधी फरार हैं. वहीं नरपतगंज के अचरा के एक अनाज खरीद व्यवसायी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला?

दरअसल, सोमवार की सुबह अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर एक अनाज लदे ट्रैक्टर को दो स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोगों ने रोका. इसके बाद ट्रैक्टर के मालिक और चालक को बंधक बनाकर अगवा किया. आंख को पट्टी से बांधकर उन्हें करीब तीन घंटे तक गाड़ी में बैठाकर अपराधी घूमते रहे. उसके बाद दोनों को अंजान जगह पर उतारा और अनाज लदा ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel