मृगेंद्र मणि सिंह: अररिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने 15 घंटे के अंदर ट्रैक्टर पर लदे अनाज की लूट की घटना का खुलासा कर लिया है. लूटी गई ट्रैक्टर का इंजन और अनाज नरपतगंज के एक पूर्व एमपी के गोदाम से बरामद किया गया है. बरामद अनाज को दूसरे ट्रैक्टर में लोड करके नरपतगंज थाना में रखा गया है. आठ में पांच अपराधी पकड़े जा चुके हैं जबकि तीन की खोज पुलिस कर रही है.
कैसे हुआ खुलासा
अररिया -पूर्णिया एनएच पर कुसियार गांव के पास ट्रैक्टर पर लदे अनाज को लूटकर अपराधी नरपतगंज पहुंचे थे. जहां जल्दबाजी में एक पूर्व एमपी के गोदाम में अपराधी ट्रैक्टर से अनाज अनलोड कराने लगे. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली तो ताबड़तोड़ छापामारी शुरू हो गयी.
पांच लोगों को हिरासत में लिया, एक कारोबारी से भी हो रही पूछताछ
लूटा हुआ ट्रैक्टर नरपतगंज से बरामद करते हुए अब तक कुल पांच लोगों को उठाया है. कुछ लोगों को मानिकपुर से तो कुछ को पलासी से भी पुलिस ने उठाया है. दो बाइक भी बरामद हुई है. हिरासत में लिये गये आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. उनके निशानदेही पर ट्रैक्टर के डाला की खोजबीन की जा रही है. तीन अपराधी फरार हैं. वहीं नरपतगंज के अचरा के एक अनाज खरीद व्यवसायी को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल, सोमवार की सुबह अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर एक अनाज लदे ट्रैक्टर को दो स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोगों ने रोका. इसके बाद ट्रैक्टर के मालिक और चालक को बंधक बनाकर अगवा किया. आंख को पट्टी से बांधकर उन्हें करीब तीन घंटे तक गाड़ी में बैठाकर अपराधी घूमते रहे. उसके बाद दोनों को अंजान जगह पर उतारा और अनाज लदा ट्रैक्टर लेकर भाग गए थे.