22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: रिश्वतखोरी में फंसे BDO साहब, निगरानी विभाग ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

Bihar: बिहार के अररिया जिले में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रानीगंज BDO रीतमलाल चौहान और उनके सहायक को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. यह कार्रवाई उपप्रमुख की शिकायत पर योजनाबद्ध तरीके से की गई.

Bihar: बिहार के अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रीतमलाल चौहान और उनके कार्यपालक सहायक आदित्य प्रियदर्शी को सोमवार को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे योजनाओं की भुगतान स्वीकृति के बदले रिश्वत ले रहे थे.

उप-प्रमुख ने दर्ज कराई थी शिकायत, पहले भी दिए थे 25 हजार

रानीगंज के उप-प्रमुख कलानंद सिंह उर्फ कैलू ने निगरानी विभाग में शिकायत दी थी कि BDO कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान की स्वीकृति के लिए उनसे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले 25 हजार रुपये दे चुके हैं, लेकिन अधिकारी द्वारा 1.5 लाख रुपये और मांगे जा रहे थे.

निगरानी टीम का ऑपरेशन, फोन पर फंसे BDO

डीएसपी चंद्रभूषण के नेतृत्व में निगरानी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया. उप-प्रमुख को BDO से फोन पर बात कर रिश्वत की रकम देने को कहा गया. BDO ने निर्देश दिया कि राशि उनके सहायक आदित्य को सौंपी जाए. जैसे ही पैसे सहायक से होते हुए BDO तक पहुंचे, टीम ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पटना में पूछताछ जारी, केस दर्ज

गिरफ्तारी के बाद दोनों को निगरानी इकाई की टीम पटना ले गई. SVU थाने में कांड संख्या 06/25 दर्ज कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में दोनों की संलिप्तता और रिश्वत की राशि की बरामदगी की पुष्टि हो चुकी है.

Also Read: बिहार में 7279 विशेष शिक्षकों की बहाली जल्द, BPSC को भेजी गई गाइडलाइन

इस पूरे ऑपरेशन में डीएसपी चंद्रभूषण के साथ इंस्पेक्टर अजय सिंह, अविनाश कुमार, सब-इंस्पेक्टर सोनू कुमार, शकील अहमद और त्रिपुरारी सिंह की भूमिका प्रमुख रही.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel