22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ के पानी में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गांव के वार्ड सात निवासी उमेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र वासुदेव कुमार सिंह की डूबने से मौत हो गयी.

बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गांव के वार्ड सात निवासी उमेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र वासुदेव कुमार सिंह की डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार करीब 2:30 बजे दिन में कूड़ा कचरा घर के पास बड़े गड्ढे में फेंकने गया था. गड्ढे में बाढ़ का पानी भरा हुआ था. अचानक पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया. उसे पानी में तैरने नहीं आता डूब गया. परिजनों ने बताया कि गड्ढे के किनारे उसका चप्पल और कूड़ा वाला डब्बा पानी में तैरता हुआ देखा गया. जिससे डूबने की आशंका हुई. घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गयी. टीम ने खोजबीन किया. लेकन शाम 5:30 बजे तक सफलता नहीं मिली. उसके बाद ग्रामीणों ने बबुरा से दो गोताखोर संजय महतो व अतमी महतो को बुलाया. दोनों जैसे ही गोता लगाया पहली बार में शव को बरामद कर लिया. शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां मंजू देवी और पिता उमेश सिंह समेत दो भाई का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक एक बहन व तीन भाई में सबसे छोटा था. बहन की शादी हो चुकी है. तीनों भाई में किसी की शादी नहीं हुई है. मृतक घर पर रहकर पशुपालन व खेतीबाड़ी संभालता था. उसकी मौत के बाद घर में कर्ताधर्ता व कमाऊ सदस्य सदा के लिए अलविदा कह गया. इधर, बड़हरा थाना की पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel