22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठगी मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरा में की छापेमारी

आरा के नवादा वार्ड नंबर-39 निवासी राहुल कुमार की तलाश जारी80 लाख रुपये ठगी मामले में फरार आरोपित के घर की छापेमारीमहाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में करीब आठ करोड़ रुपये की है ठगी

आरा.

महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर थाना एवं नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को ठगी के मामले में फरार आरोपित के घर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने आरोपित के घर से 3, 56, 000 रुपये नकद एवं एक डायरी बरामद की. हालांकि इस दौरान आरोपित पकड़ में नहीं आ सका है.

जानकारी के अनुसार आरोपित नवादा वार्ड नंबर-39 निवासी राजनाथ सिंह का पुत्र राहुल कुमार है. उसके पिता सरकारी कर्मी हैं. बताया जाता है कि फरार आरोपित राहुल कुमार अपने सहयोगियों के संग महाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु राज्य में फर्जी कॉल सेंटर चलता था. उसी के जरिए उसने महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतर्गत खारघर थाना क्षेत्र के निवासी सह रिटायर वैज्ञानिक से बैंक खाता के जरिए 80 लाख रुपये की ठगी की गयी थी, जिसके बाद पीड़ित रिटायर वैज्ञानिक के द्वारा महाराष्ट्र के नवी मुंबई अंतर्गत खारघर पुलिस थाना में इस संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था. इसके बाद साइबर सेल पनवेल नवी मुंबई में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान कर महाराष्ट्र पुलिस की टीम आरा शहर के नवादा थाना पहुंची. इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए बिहार एसटीएफ की मदद ली गयी. इसके पश्चात महाराष्ट्र एवं नवादा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपित राहुल कुमार के घर छापेमारी की. इस दौरान उसके घर से 3, 56, 000 नगद एवं एक डायरी बरामद की.बतादे कि आरोपी राहुल कुमार द्वारा नवी मुंबई के अलग-अलग इलाकों व महाराष्ट्र, गुजरात एवं तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी करने का भी मामला सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel