27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो में 201 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा और 660 परिवारों को मिला राशन कार्ड

डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित विशेष शिविर के दौरान भूमिहीन व गरीब परिवारों के बीच जमीन का पर्चा तथा राशन कार्ड का वितरण किया गया.

पीरो. डाॅ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित विशेष शिविर के दौरान भूमिहीन व गरीब परिवारों के बीच जमीन का पर्चा तथा राशन कार्ड का वितरण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय की देखरेख में आयोजित इस विशेष शिविर में मौजूद विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा व तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने अपने हाथों जमीन का पर्चा व राशन कार्ड प्रदान किया. इस दौरान पीरो, चरपोखरी व तरारी प्रखंड के कुल 201 परिवारों को जमीन का पर्चा उपलब्ध कराया गया जबकि तीनों प्रखंडों के कुल 660 परिवारों को खाद्य व आपूर्ति विभाग द्वारा निर्गत राशन कार्ड प्रदान किया गया. मौके पर विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि सूबे की डबल इंजन सरकार द्वारा न्याय के साथ विकास के अपने वादे को पूरा करते हुए लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य सबको आवास व भोजन उपलब्ध कराना है ताकि कोई बेघर या भूखे पेट न रहे. वही विधायक विशाल प्रशांत ने कहा कि सूबे की एनडीए सरकार आम आवाम को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सरकार अपने वादे के अनुरूप कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्राथमिकता के आधार पर काम कर रही है. यहां आयोजित विशेष शिविर में पीरो के अंचलाधिकारी लखेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुशवाहा, रवि शंकर प्रसाद, राहुल कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार वर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel