आरा. भोजपुर जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस द्वारा फिर 80 लोगों की गुम और चोरी गये मोबाइल को बरामद कर वापस किया गया. शनिवार की दोपहर पुलिस दफ्तर में एसपी राज की ओर से असली धारकों को उन मोबाइल सौंपे गये. बरामद मोबाइल की कीमत करीब 16 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इधर, काफी दिनों से गुम या चोरी मोबाइल मिलते ही लोगों के चेहरे खिल उठे. होठों पर मुस्कान तैर गयी. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने एसपी और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद किया. लोगों का कहना था कि पुलिस की सक्रियता के कारण उनका का खोया मोबाइल मिल गया है. एसपी राज ने कहा पिछले कुछ समय पहले चोरी एवं गुम 80 मोबाइल बरामद कर लौटाया गया. कहा कि विभिन्न थानों में मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की सनहा दर्ज होने के बाद टीम बरामदगी को लेकर लगातार काम करती है. उसी कड़ी में इस बार 80 मोबाइल बरामद किये गये हैं. मौके पर एसपी ने मौजूद लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही मोबाइल चोरी या गुम होने पर पुलिस के पास शिकायत जरूर दर्ज कराने की बात कही. ताकि पुलिस की विशेष टीम द्वारा मोबाइल बरामद की जा सके और अपराधी दुरुपयोग नहीं कर सकें. एसपी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जारी ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी से अबतक करीब 60 लाख रुपए के चोरी या गुम 255 मोबाइल बरामद कर धारकों को लौटाया जा चुका है. बता दें कि पिछले एक अप्रैल को भी पुलिस की ओर से बीस लाख रुपये के 95 मोबाइल असली धारकों को लौटाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है