आरा.
बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी ””बिहार बदलाव यात्रा”” के तहत बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक दिवसीय दौरे पर शाहपुर में पहुंचे. शाहपुर पहुंचने पर प्रशांत किशोर का बड़ी संख्या में पार्टी और उनके समर्थकों ने ढोल- नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने उन्हें फूल- माला से लाद दिया. प्रशांत किशोर ने शाहपुर स्थित हरिनारायण इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं पहुंचने लगे थे. कार्यक्रम में पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला और कहा कि सीएम महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये पेंशन दे रहे हैं. उन्होंने शाहपुर की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि जन सुराज दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन देगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. अगली बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें. प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और सीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वोट बिहार के लोगों का है, इसलिए फैक्ट्री भी बिहार में लगनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है