24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : पीरो शहर में बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में कई संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये.

पीरो. भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में कई संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. आंबेडकर विकास समिति के नेतृत्व में पीरो शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा ने माहौल को जोश और श्रद्धा से भर दिया. अध्यक्ष मनोज कुमार भगत की अगुवाई में निकली यह शोभायात्रा पड़ाव मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए धर्मशाला चौक पर संपन्न हुई. जय भीम के नारे से गूंजते शहर में हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. बरांव पंचायत में भी शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें मुखिया श्रीराम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. वहीं अंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती समारोह में विनोद कुमार निराला, अजय पासवान, रामबाबू पासवान समेत अनेक वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला. पीरो के हसनबाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय की देखरेख में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, वहीं कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने बाबा साहेब को युग पुरुष बताते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया. अगिआंव बाजार में भाकपा माले द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में मनीर आलम ने बाबा साहेब के विचारों पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ एकजुटता की बात कही. पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह सहित कई नेताओं ने संविधान व लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया. इन सभी आयोजनों में हजारों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel