23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत सम्मेलन में जन कल्याण का कार्य करने का लिया गया संकल्प

कार्यक्रम का आयोजन जन जागरण कल्याण सेवा संस्थान ने कराया

आरा.

जन जागरण कल्याण सेवा संस्थान की इकाई धर्म जागरण समन्वय भोजपुर विभाग द्वारा स्थानीय आरा ग्रैंड रिसोर्ट में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुर और बक्सर के साधु संत, महात्मा, पुरोहित भाग लिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतगुरु रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी रंगनाथचार्य जी महाराज एवं संचालन धर्म जागरण समन्वय के परियोजना सह समन्वयक दक्षिण प्रांत यशवंत नारायण ने किया. सबसे पहले सभी संतों को स्वयंसेवकों द्वारा आदरपूर्वक उन्हें उचित स्थान ग्रहण कराया गया.

तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक अजय सिंह ने स्वामी रंगनाथचार्य, श्री रामजानकी मंदिर बक्सर के महंत राजाराम शरणजी महाराज, धर्म जागरण समन्वय क्षेत्र प्रमुख सूबेदार, चरित्रवन बक्सर के गोविंदाचार्य स्वामी, एमएलसी जीवन कुमार, रामजीवन दासजी, प्रो ओम प्रकाश अग्रवाल, मेयर इंदु देवी जी, स्वामी राघवाचार्य, स्वामी पदनभजी महाराज, स्वामी बैकुंठनाथ, रामजीवन दास, स्वामी विधिचर्य, साध्वी लक्ष्मी माता, धर्म जागरण समन्वय के प्रांत संयोजक अनिल दुबे को आसीन कराया. वहीं, सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, डायरी, पेन एवं धर्म जागरण से संबंधित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद प्रचारक सूबेदार ने उपस्थित संतों के बीच बौद्धिक दिया गया. कहा कि हमें हमेशा अधूरा पढ़ाया गया है. हमारे साथ इतिहासकारों ने भी अन्याय किया है. हमें अहिंसा परमो धर्म ही हमेशा से बताया गया, लेकिन इसके आगे धर्म हिंसा तथैव च नहीं बताया गया. उन्होंने कहा कि अहिंसा परम धर्म है, लेकिन धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना भी उससे श्रेष्ठ है. जब धर्म या धार्मिक मूल्यों पर आघात हो, तो उनकी रक्षा के लिए हिंसा करना भी उचित है. सनातन ही हमारे लिए सब कुछ है. सनातन की रक्षा, संस्कार हमारी पहचान है. वहीं जगद्गुरु रंगनाथचार्य स्वामी ने कहा कि सनातन से बड़ा कोई धर्म नहीं और इस पर कोई टीका टिप्पणी करे यह बरदार्शत नहीं किया जायेगा. एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि मैं संत सम्मेलन से काफी खुश हूं. यह वह वर्ग है जो बिना लाभ-हानि की परवाह किये लोगों के धार्मिक सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करता है. मुझे सनातन धर्म के उत्थान के कार्यों में जब भी लगाया जायेगा मैं पूरी तरह उसका पालन करूंगा. संचालन करते हुए यशवंत नारायण ने कहा कि धर्म परिवर्तन समाज का अभिशाप है. अंत में सभी ने मिलकर जन कल्याण एवं धर्म जागरण हेतु लगातार अभियान चलाने का संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन संत सम्मेलन के संयोजक अजय सिंह ने किया. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख संतों एवं सनातनियों में विधि प्रमुख भूषण कुमार, प्रान्त के सह संयोजक अरुण कुमार, पटना विभाग संयोजक राज किशोर जी, प्रांत के परियोजना प्रमुख राकेश कुमार, सह प्रमुख यशवंत नारायण,सियाराम सिंह, अभाविप के पूर्व प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, वीर बहादुर सिंह, हरिओम, युवराज, कार्यक्रम के मीडिया संयोजक अभय विश्वास भट्ट जी, रामनवामी शोभा यात्रा के शंभु चौरसिया, आरएसएस विभाग प्रचारक राणा प्रताप, भाजपा के अध्यक्ष दुर्गा राज एनएचएआइ के पूर्व निदेशक वीर बहादुर सिंह सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel