22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, एक की कलाई हाथ से अलग

दोनों घायल महिलाएं इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफरपुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित देवर को किया गिरफ्तारपुलिस बोली : घरेलू विवाद में घटना को दिया गया अंजामगजराजगंज ओपी क्षेत्र के सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर हुई घटना

आरा/उदवंतनगर.

गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव में गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद में देवर ने दो भाभियों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना में एक महिला की कलाई हाथ से अलग हो गयी है. वहीं, घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. आनन-फानन में जख्मी दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

उधर, घटना की सूचना पाकर गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों एवं परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित देवर भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार घायलों में गजराजगंज ओपी अंतर्गत सरफाफर गांव निवासी राघवेंद्र यादव की 26 वर्षीया पत्नी नीरू कुमारी एवं रवींद्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी प्रतिमा कुमारी शामिल हैं. इसमें प्रतिमा कुमारी के दाहिने हाथ की कलाई कटकर अलग हो गयी है. वहीं बायां हाथ भी कट गया है. जबकि उसकी जेठानी नीरू कुमारी का बायां हाथ कट गया एवं सिर पर भी काफी गंभीर चोटें आयी हैं.

इधर, प्रतिमा कुमारी ने बताया कि वे दोनों घर पर बैठी हुई थीं, तभी उनका देवर भूपेंद्र यादव आया और पहले उसका फसूली से दाहिने हाथ को कलाई के पास से काटकर अलग कर दिया और फिर बायां हाथ को भी काट दिया. जब उसकी जेठानी नीरू कुमारी बीच-बचाव करने गयी, तो उसके द्वारा उसका भी बाएं हाथ को काट दिया गया और सिर पर वार कर घायल कर दिया गया. हालांकि आरोपित भूपेंद्र यादव ने धारदार हथियार से मारकर दोनों को घायल क्यों किया? इसका कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि घरेलू विवाद में आरोपित के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि घायल महिला नीरू कुमारी का पति राघवेंद्र यादव सीआरपीएफ जवान है. वर्तमान में वह लखनऊ में पोस्टेड हैं. जबकि उसकी देवरानी प्रतिमा कुमारी का भी पति सीआरपीएफ जवान है. वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पोस्टेड हैं. चार दिन पूर्व ही दोनों अपने परिवार के संग छुट्टी बीता कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel