आरा. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप गुरुवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक पटना जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढक्कनपुरा एसबीआइ गर्दनीबाग निवासी स्व अभय कुमार पांडेय का 32 वर्षीय पुत्र प्रीतराज उर्फ निक्की बाबा है. वह पटना में अपना इ-रिक्शा चलवाता था. इधर, मृतक के चाचा श्याम कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम वह बाइक द्वारा पीरो के एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. उसी दौरान गटरिया पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी से एंबुलेंस द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. वहीं उन्होंने बताया कि वह जिस दोस्त के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. उसके ही द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतक के चाचा श्याम कुमार ने सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण भतीजे के मौत होने एवं मौत होने के बाद डॉक्टर द्वारा डेथ क्लियर नहीं करने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी व दो भाई अतुल पांडेय एवं मुकुल पांडेय है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां उर्मिला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है