आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के सकरी गांव में जमीन का अरार (मेढ़) काटने के विवाद में मारपीट व फायरिंग की गयी. इस दौरान छर्रा लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे दाहिने पैर में जांघ से लेकर एड़ी तक कई जगहों पर छर्रा लगा है. वहीं मारपीट के दौरान एक अधेड़ जख्मी हो गये. दोनों को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार छर्रा लगने से जख्मी पीरो थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी वीरेंद्र यादव का 27 वर्षीय पुत्र आकाश राज है. जबकि मारपीट में उसी गांव के निवासी स्व. कपिलदेव सिंह के 52 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह शामिल है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं. इधर आकाश राज ने बताया कि गांव के ही विनय सिंह का उसके जमीन के आगे एक कट्ठा जमीन है. उसके बीच अरार बनाया गया था. रविवार की सुबह विनय सिंह और विजय सिंह द्वारा उस अरार को काट दिया गया. जब आकाश राज ने कहा कि आप लोगों ने अरार क्यों काटा. पहले अमीन बुलवाकर नापी कर लेते. इसी बात को लेकर उनके बीच नोंकझोंक हुई, जिसके बाद उन लोगों द्वारा उसकी और उसके चाचा सुरेंद्र सिंह को लाठी-डंडों से पीटा जाने लगा. तभी विनय सिंह का भतीजा विवेक कुमार वहां आया और ताबड़तोड़ दो-तीन राउंड फायरिंग कर दी. इस दौरान उसे छर्रा लग गया, जिससे दोनों जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी आकाश राज ने विनय सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह पर लाठी-डंडों से मारपीट करने एवं विनय सिंह के भतीजे विवेक कुमार पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है