आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव में रविवार की सुबह घरेलू गैस सिलिंडर में रिसाव हो जाने के कारण आग लग गयी. इस दौरान दो सगी बहनें झुलस गयीं. परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार झुलसी बहने पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी ओम प्रकाश की 12 वर्षीया पुत्री रितु कुमारी एवं आठ वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी शामिल हैं. इधर, लड़कियों की मां रीना देवी ने बताया कि वह एवं उनके पति ओम प्रकाश खेत में काम करने गये थे. जबकि उनकी सास और दोनों बेटियां घर में थीं. उसकी दादी घरेलू गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी और उसकी दोनों बेटियां अपनी दादी के संग बैठी हुई थीं. खाना बनाने के दौरान अचानक गैस चूल्हा भभक उठा, जिससे दोनों बेटियां बुरी तरह झुलस गयीं. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में रितु कुमारी का चेहरा व दोनों हाथ एवं खुशी कुमारी का शरीर का कई हिस्सा झुलस गया. वहीं, इस घटना के बाद घर सहित गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है