आरा
. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में रविवार की शाम नहाने के दौरान बनास नदी में डूबने से किशोर समेत दो की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी स्व. दीपक कुमार सिन्हा का 22 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार एवं उसी गांव के निवासी सनोज कुमार का 16 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार है. मृत मोहित कुमार प्राइवेट काम करता था. वहीं मृत सुधांशु कुमार 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की शाम रतनपुर गांव स्थित बनास नदी में दोनों नहाने के लिए गये थे. नदी में पानी अधिक होने के कारण दोनों उसमें डूबे गये. वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर दोनों को सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह, चकिया पंचायत के मुखिया हरेंद्र सिंह एवं माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत सुधांशु कुमार अपने एक भाई व एक बहन में बड़ा था. वह अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां जयमुनी देवी एवं बहन राधिका कुमारी है. जबकि मृतक मोहित कुमार अपने दो बहन एवं एक भाई में दूसरे स्थान पर था. वह भी अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. मृतक के पिता दीपक कुमार सिन्हा की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो गयी थी. उसके परिवार में मां रीता देवी, दो बहन पूजा देवी एवं गुंजा कुमारी है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. मृतकों के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है