आरा.
कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार की देर रात जमीन पर रखे बालू पर चढ़ने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गयी. जख्मी को दाहिने हाथ की उंगली में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान घटना में इस्तेमाल देसी राइफल, नौ कारतूस एवं एक खोखा भी बरामद किया गया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. जानकारी के अनुसार जख्मी कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी वकील पासवान का 18 वर्षीय पुत्र राजीव पासवान है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात उसी गांव के निवासी अपने घर के बाहर परती जमीन में बालू रखा था. जिस पर राजीव पासवान चढ़ा हुआ था. तभी उक्त व्यक्ति आया और कहने लगा कि तुम बालू छींट रहा है. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति अपने घर से हथियार लेकर आया और उसे गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. दूसरी तरफ जख्मी राजीव पासवान ने जगतपुर गांव निवासी रामतपस्या सिंह के पुत्र छत्रपाल सिंह उर्फ रंग बहादुर सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उसके द्वारा बताया गया है कि रविवार को उसके चाचा कुंदन पासवान का तिलक सहरोह था. उसमें वह व्यस्त था. इसी बीच हुआ तिलक में आयी बस को साइड करने के क्रम में जमीन पर रख बालू पर चढ़ गया, तभी छत्रपाल सिंह उर्फ रंग बहादुर सिंह आए और जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान वह हथियार लेकर आये और गोली मार दी, पुलिस में त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है