उदवंतनगर. बिहार मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को गति देने के उद्देश्य से प्रखण्ड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की आपात बैठक बुलाई गयी. जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में कल दोपहर तक हर हाल में फार्म जमा कराने को कहा गया. घर घर जाकर प्रपत्र लेने में आ रही परेशानियों का निराकरण करने के उपाय बताए गये. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि एक भी योग्य मतदाता न छूटे,हर हाल में मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा जाये. वैसे मतदाता जो लंबे समय से गांव छोड़ चुके हैं और गांव में आना जाना नहीं होता है उन्हें सिफ्टेड माना जायेगा. उन्होंने बीएलओ को यथाशीघ्र बचे हुए आवेदनों को मतदाताओं से प्राप्त कर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया जिससे प्राप्त आवेदनों का डाटा अपलोड किया जा सके. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह लोगों पर कार्रवाई होना सुनिश्चित माना जाये. मौके पर सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ, सहायक व पर्यवेक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है