बड़हरा.
अवैध बालू खनन के खिलाफ 2025 के बरसात में प्रशासन सख्त है. इस वर्ष कड़े कदम उठाये जा रहे हैं. जिसको लेकर बबुरा थाना क्षेत्र के कमालूचक सेमरा गांव के समीप अनिल राय के हाता पर पुलिस पिकेट का निर्माण कराया गया है. यह कदम आगामी बरसात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. जब सोन नदी में जल स्तर बढ़ने के साथ-साथ अवैध बालू खनन की गतिविधियों में तेजी आ जाती है. एसपी के निर्देश पर इस पिकेट पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करते हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के 10 जवानों की तैनाती की गयी है. उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है और वे अवैध खनन रोकने की कार्रवाई में पूर्ण रूप से सक्षम माने जाते हैं. अवैध बालू खनन रोकथाम के लिए सोन नदी में ड्रोन और मोटरबोट से निगरानी होगी. ड्रोन की मदद से सोन नदी के डोरीगंज, बबुरा, मनेर समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाली नावों पर पैनी नजर रखी जायेगी. अधिकारियों का मानना है कि इस निगरानी प्रणाली से नदी के उस पार से बालू लेकर आने वाली अवैध नावों को समय रहते रोका जा सकेगा. रविवार को कमालूचक सेमरा में निर्मित इस नए पुलिस पिकेट का निरीक्षण जिला खनन अधिकारी, भोजपुर तथा थानाध्यक्ष, बबुरा ने संयुक्त रूप से किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये और उन्हें इस अभियान को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है