उदवंतनगर
. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शनिवार, 14 जून से शुरू होगी. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में ग्राम कचहरी, पंच सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के लिए कुल नौ पदों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए चुनाव कार्यालय ने कमर कस लिया है. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि आज से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है.ग्राम कचहरी पंच व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए बेलाउर ग्राम कचहरी के वार्ड नं 9,11,13,16 व 19, सोनपुरा वार्ड नं 6 तथा कुसुम्हां पंचायत में वार्ड नं 6 में पद रिक्त हैं. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नवादावेन वार्ड 12 तथा बेलाउर पंचायत में वार्ड नं 10 के लिए चुनाव होना है. प्रखंड मुख्यालय में नामांकन दाखिला 14 -20 जून तक होगी. नामांकन पत्र की संवीक्षा 23 व 24 जून, नाम वापसी 24 -25 जून, प्रतीक आवंटन 26 जून, मतदान 9 जुलाई तथा मतगणना 11 जुलाई को होगी.कौन- कौन लगेंगे कागजात 1. एनआर की मूल प्रति एनआर सामान्य वर्ग -250 रुपये एनआर आरक्षित वर्ग व महिला -125 रुपये 2. प्रत्याशी का बायोडाटा 3. शपथ पत्र 4. प्रत्याशी का पहचान पत्र -2 सेट5. मतदाता सूची की छायाप्रति (प्रत्याशी ) -2 सेट6.मतदाता सूची की छायाप्रति (प्रस्तावक)- 2 सेट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है