आरा.
ट्रेन हादसे में मृत युवक की दूसरे दिन पहचान हुई. शव की शिनाख्त नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला वार्ड नंबर 14 निवासी उमा शंकर ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. जितेंद्र सेंटरिंग मिस्त्री का काम करता था. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात आरा एवं कारीसाथ स्टेशन के बीच अप लाइन पर ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गयी थी, जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा उसके शव का अज्ञात के रूप में मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया था. इधर, चंदवा मुहल्ला वार्ड नंबर- 14 के वार्ड पार्षद महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह सोमवार की सुबह उसने कहा कि मैं जगजीवन हाॅल्ट से ट्रेन से काम से जा रहा हूं. इसी बीच यह घटना घट गयी. बुधवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा उन्हें सूचना मिली कि चंदवा मुहल्ले के युवक की ट्रेन हादसे में मौत हो गयी थी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को देख उसकी पहचान की. इसके बाद परिजन उसके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस घर ले गये. बताया जाता कि मृतक अपने चार भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां प्रभावती देवी, पत्नी सविता देवी व दो पुत्री लाडो, परी एवं एक पुत्र पीयूष है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां प्रभावती देवी,पत्नी सविता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है