पीरो.
पीरो प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य व नारायणपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में 9 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए मतदान दल के कर्मी सोमवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो में बनाये गये डिस्पैच सेंटर में योगदान करेंगे. जहां मतदान दल के कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान दल के कर्मियों के योगदान व उनको चुनाव सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कुल 8 काउंटर निर्धारित कर प्रत्येक काउंटर पर आवश्यक संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार को डिस्पैच सेंटर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.मंगलवार को डिस्पैच सेंटर से इवीएम के साथ मतदान दल को निर्धारित बूथ के लिए रवाना किया जायेगा. मतदान दल को बूथ पर पहुंचाने के लिए शहीद स्टेडियम में आवश्यक संख्या में छोटे-बड़े वाहनों की व्यवस्था की गयी है. 107 मतदान केंद्रों पर पड़ेंगे वोट जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 के सदस्य पद के लिए कुल 107 मतदान केंद्रों पर वोट डालें जायेंगे. इनमें 16 मतदान केंद्र नारायणपुर पंचायत के हैं, जहां जिला परिषद सदस्य पद के साथ-साथ मुखिया पद के लिए भी वोट पड़ेंगे. सभी बूथों पर होगी पुलिस बल की तैनाती अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी (पंचायत) कृष्ण कुमार उपाध्याय के अनुसार शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराना हमारा लक्ष्य है इसके लिए सभी 107 बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, जहां पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है