27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने सगे भाई समेत तीन को किया गिरफ्तार

आरा.

हसन बाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर (सकरी) गांव में रविवार की सुबह मारपीट व फायरिंग हुई. मारपीट के दौरान एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये. वहीं दूसरे पक्ष में फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक एवं मारपीट में एक जख्मी हो गये थे. घायलों में एक पक्ष के दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल एवं दूसरे पक्ष के दो लोगों का पीरो पीएचसी कराया गया था.

इधर, फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से जख्मी आकाश राज के भाई विक्की कुमार के द्वारा हसन बाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर (सकरी) गांव निवासी विवेक कुमार सहित नौ लोगों व दूसरे पक्ष के रंगलाल सिंह के बयान पर विक्की कुमार व बिट्टू कुमार समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक पक्ष के विवेक कुमार एवं दूसरे पक्ष के बिट्टू कुमार व विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. बता दें कि रविवार की सुबह हसन बाजार थाना क्षेत्र के बसमनपुर (सकरी) गांव में जमीन के अरार (मेढ़) काटने के विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, तभी विवेक कुमार द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी, जिसमें फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से उसी गांव के निवासी आकाश राज व मारपीट में उसके चाचा सुरेंद्र सिंह जख्मी हो गये थे. वहीं मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के रंगलाल सिंह सहित दो लोग जख्मी हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel