आरा.
पुलिस अधीक्षक राज ने सोमवार की रात पूरे शहर का भ्रमण किया गया. इस दौरान एसपी ने सबसे पहले नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज एवं गोपाली चौक सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गश्ती वाहन व पुलिस टीम की गतिविधियों की समीक्षा की तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने रमना मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान आम नागरिकों की जांच की एवं सुरक्षा व विधि-व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. साथ मौके पर मौजूद आमजनों को सतर्कता बरतने व विधि-व्यवस्था में सहयोग करने एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को लेकर आवश्यक सुझाव दिया. इसके अलावे भ्रमण के क्रम में एसपी ने नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड के पास डायल-112 नंबर सेवा के तहत मोटरसाइकिल गश्ती में प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों की जांच की. इस दौरान उनकी तैनाती सतर्कता एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है