24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा में अमित शाह बोले- राहुल और लालू का सूपड़ा हो गया साफ, जानिए भाषण की प्रमुख बातें..

गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जानिए क्या कुछ बोले गृह मंत्री..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को आरा पहुंचे. जहां रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया. अमित शाह ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. गृह मंत्री ने आरा में लोगों का अभिवादन करते हुए अपने संबोधन के जरिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस और राजद पर उन्होंने हमला बोला और यादव समाज को भी अपनी ओर से संदेश देकर गए.

अमित शाह ने पांच चरणों को लेकर दावा किया..

अमित शाह ने करीब 1 बजकर 5 मिनट पर आरा में जनसभा को संबोधित करना शुरू किया. जय श्री राम के नारे के साथ अमित शाह ने अपना भाषण शुरू किया. बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और उनके त्याग को उन्होंने याद किया. गृह मंत्री ने कहा कि मैं तीन साल के बाद आज आरा आया हूं. उन्होंने दावा किया कि पांच चरण के चुनाव में एनडीए को 310 सीटें मिल चुकी हैं. लालू-राहुल का सूपड़ा साफ हो चुका है. बिहार में घमंडिया गठबंधन का अकाउंट भी इसबार नहीं खुलने वाला है.

पीओके का भी राग छेड़ा..

अमित शाह ने आरा के प्रत्याशी आरके सिंह के लिए वोट की अपील की और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आरा वालों आपको मोदी जी ने बना-बनाया मंत्री दिया है. उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का मुद्दा उठाया और विपक्ष पर प्रहार किया. गृह मंत्री ने कहा कि लालू जी और घमंडिया गठबंधन डराता है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. उन्होंने कहा कि लालू जी हम भाजपा के लोग पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते.

ALSO READ: बिहार में मतदान को लेकर यूपी और नेपाल की सीमा सील, गंडक बराज के रास्ते भी जानिए कबतक पूरी तरह बंद रहेंगे..

आरा में वामदल पर साधा निशाना..

अमित शाह ने कहा कि आरा में अगर माले जीत गया तो नक्सलवाद और गोलियां फिर से आएंगी. खेत खलिहाल पर कब्जा, अपहरण की इंडस्ट्री आप चाहते हो क्या. अगर माले आया तो पीछे से नक्सलवाद आ जाएगा. अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह की जीत की गारंटी भी दे दी. अपने संबोधन में अमित शाह ने अयोध्या राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया और विपक्ष को घेरा.

आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा वादा..

अमित शाह ने लालू यादव पर हमला करते हुए लोगों से पूछा कि लालू का जंगलराज चाहिए या मोदी का गरीब कल्याण. आरक्षण का मुद्दा उठाते हुए विपक्ष को उन्होंने घेरा और कहा कि अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, लालू यादव और ममता बनर्जी पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. मुसलमानों को आरक्षण देने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि जबतक नरेंद्र मोदी हैं दलित, आदिवासी और पिछड़ा-अतिपिछड़े के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे. ये जो मुस्लिम आरक्षण करना चाहते हैं. आप 400 पार करा दो. मुस्लिम आरक्षण रद्द करके पिछड़ा-अतिपिछड़ा को देने का काम बीजेपी करेगी.

जंगलराज का मुद्दा उठाकर राजद को घेरा..

अमित शाह ने लालू यादव पर हमला किया और कहा कि तेल पिलावन लाठी घूमावन और बाहुबलियों का कभी यहां राज था. आपको फिर से वही जंगलराज चाहिए क्या. फिरौती की इंडस्ट्री और हत्या और गैंगवॉर चाहिए क्या. अमित शाह ने कहा कि जबतक नरेंद्र मोदी पीएम हैं तबतक बिहार में जंगलराज नहीं आ सकता.

परिवारवाद पर हमला, यादव समाज को दिया संदेश..

परिवारवाद पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए ही गया. यहां यादव समाज भी गलत मुगालते में है कि लालू जी यादव के लिए काम करते हैं. लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने. एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनी. एक पुत्री को सीवान में सांसद बनाया.राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया.राबड़ी देवी के दोनों भाइ को भी मंत्री और सांसद लालू जी ने बनाया. आपके लिए लालू यादव पास कोई जगह नहीं है. अगर पिछड़ों के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर को कब का भारत रत्न मिल गया होता. पर नरेंद्र मोदी ने ये करके पिछड़ों का सम्मान किया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel