27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवइनिया गांव के समीप कटाव से ग्रामीणों में दहशत

बाढ़ के पानी के कारण सैकड़ों एकड़ में लगी परवल की खेती बर्बाद

शाहपुर.

गंगा के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण प्रखंड में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. लगभग गंगा नदी से जुड़ने वाली सुहिया भागड़ व धर्मावती नदी में पानी पूरी तरह से भर चुका है. धर्मावती नदी पर सहजौली व हिरखी पिपरा गांव के बीच बनी पुलिया के दोनों ओर पानी भर गया है, जिससे कारण आवागमन बाधित हो गया है.

तेज बहाव एवं हवा के कारण प्रखंड के जवइनिया गांव के समीप व्यापक कटाव भी देखा जा रहा है, जिससे गांव के लोगों में काफी दहशत में है. ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया कि लगातार मिट्टी कट-कट कर गंगा नदी में समाते जा रही है. सरकार द्वारा जहां ठोकर का निर्माण किया गया है. उससे पूरब की तरफ काफी कटाव है, जो गांव से महज 70 से 80 मीटर ही बाकी है. यदि जल स्तर में वृद्धि एवं कटाव की स्थिति यही रही तो अगले तीन से चार दिनों में ही बाढ़ के साथ-साथ गांव के पूर्वी छोर पर भी गंगा नदी में समा जायेगा. इधर बाढ़ के कारण परवल के खेत पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं और फसल बर्बाद हो चुकी है. परवल की खेती करने वाले जवइनिया के किसान सुभाष प्रसाद ने बताया कि फसल अच्छी थी और परवल काफी मात्रा में निकल भी रहा था, लेकिन गंगा के जल स्तर के वृद्धि के कारण पूरे खेत में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसे फसल बर्बाद हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel