आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर-7 में सोमवार की रात्रि शरारती तत्वों ने बीजेपी नेता की गाड़ी के पिछले हिस्से का शीशा फोड़ दिया. इसके अलावे गाड़ी के कुछ दूरी पर अन्य पार्टी का पोस्टर गिरा दिया गया. इस संबंध में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर गली नंबर-7 निवासी स्व रामचरण सिंह के पुत्र सह बीजेपी पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह जिला प्रभारी चंद्र देव शर्मा द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह सात बजे जब वह अपने घर से पटना जाने के लिए निकले, तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी के पीछे का शीशा फूटा हुआ है और गाड़ी के आगे अन्य पार्टी का पोस्टर गिरा हुआ है. उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके द्वारा देखा गया है कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे दो व्यक्ति पूरी तरह मुंह ढक कर आये और उनकी गाड़ी का शीशा फोड़ा और पोस्टर को रखकर वहां से भाग निकले. इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि जांच में शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है