24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : बाइक सवार तीन दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

आरा-अरवल मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में 14 वर्षीय छात्र रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये.

आरा. आरा-अरवल मार्ग पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगला के समीप शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्त अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. इस हादसे में 14 वर्षीय छात्र रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी अशोक ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. वह दसवीं कक्षा का छात्र था और अपने दोस्तों प्रियांशु राय उर्फ गोलू (23 वर्ष), पुत्र संतोष राय और रोहित कुमार (18 वर्ष), पुत्र सर्वोदय उपाध्याय के साथ बाइक से आरा आ रहा था. बताया जा रहा है कि बेलाउर बंगला के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे छात्र रोहित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल दोनों दोस्तों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार मृतक अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था तथा मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसके परिवार में मां संजू देवी, बहनें शिपु और नीतू हैं. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषी वाहन चालक की पहचान कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel